भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार, 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। उसने 2 बदलाव किए हैं। जैक लीच की जगह शोएब बशीर को चुना गया है। वहीं मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन खेलते दिखेंगे। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 के ऐलान के बाद गजब संयोग बना है। इंग्लैंड की टीम में ऐसे में 2 खिलाड़ी हैं, जो जेम्स एंडरसन के इंटरनेशन डेब्यू के बाद पैदा हुए हैं।
ये खिलाड़ी हैं शोएब बशीर और रेहान अहमद। बशीर डेब्यू करेंगे तो रेहान का यह तीसरा टेस्ट होगा। पहली बार होगा कि तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए खेलते दिखेंगे। रेहान जिन दो टेस्ट में खेले हैं उनमें एंडरसन नहीं खेले। जेम्स एंडरसन ने 22 मई 2003 को इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया। शोएब बशीर का जन्म 13 अक्टूबर 2003 को हुआ था। वहीं रेहान अहमद 13 अगस्त 2004 को पैदा हुए थे।
टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज एंडरसन 30 जुलाई 1982 को जन्में थे। उनकी उम्र 41 साल है। इस उम्र तक क्रिकेटर संन्यास ले लेते हैं। तेज गेंदबाज तो 35-36 साल की उम्र से ज्यादा नहीं खेलते, लेकिन एंडरसन का फिलहाल संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है। इंग्लैंड की टीम भी उन्हें स्क्वाड से ड्रॉप नहीं करती। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 183 टेस्ट में 26.42 की औसत से 690 विकेट लिए हैं। वह 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं।
रेहान अहमद और शोएब बशीर का करियर
रेहान अहमद की बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट में 9 विकेट लिए हैं। हैदराबाद में उन्होंने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी अच्छी की थी। उन्होंने पहली पारी में 13 और दूसरी में 28 रन बनाए थे। शोएब बशीर की बात करें तो वह वीजा संबंधित दिक्कतों के कारण देर से भारत आए। इस वजह से पहले टेस्ट में वह नहीं खेल पाए थे। दूसरे में उन्हें लीच की जगह मौका मिलेगा।