इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की करारी हार के बाद हर किसी की निगाहें ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के फिटनेस रिपोर्ट पर थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार, 29 जनवरी को जब यह जानकारी दी कि रविंद्र जडेजा के अलावा केएल राहुल भी दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। पूर्व कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बाद दोनों खिलाड़ियों की चोट ने भारत की परेशानी बढ़ा दी है।

कोहली, राहुल और जडेजा के न होने से बल्लेबाजी कमजोर हो गई है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पहले से ही फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछले मैच में जिन खिलाड़ियों ने रन बनाए थे उनमें से दो नहीं खेलेंगे। जडेजा का न होना भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। उनके न होने से टीम का बैलेंस बिगड़ जाएगा। उनकी भरपाई एक खिलाड़ी नहीं कर सकता। वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी साबित होते हैं।

बल्लेबाजी में रिकॉर्ड

रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी में उपयोगिता यह रिकॉर्ड बताते हैं। बीते 1 साल में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं। विराट कोहली 14 पारी में 729 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 17 पारी में 663 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 9 पारी में 411 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा ने 12 पारी में 370 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी में रिकॉर्ड

गेंदबाजी की बात करें तो वह बीते 1 साल में वह भारत के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। रविचंद्रन अश्विन शीर्ष पर हैं। उन्होंने 15 पारी में 47 विकेट लिए हैं। जडेजा ने 16 पारी में 38 विकेट लिए हैं। जडेजा के विकल्प के तौर पर वाशिंटन सुंदर और कुलदीप यादव को देखा जा रहा है। अब सुंदर खेलेंगे तो गेंदबाजी थोड़ी कमजोर होगी। कुलदीप खेले तो बल्लेबाजी कमजोर होगी।

सुंदर को मिलेगा मौका?

कुलदीप भले ही पहले से टीम में हों सुंदर के प्लेइंग 11 में आने की संभावना ज्यादा है। इसका कारण बल्लेबाजी कमजोर होना है। भारत के पास अश्विन और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर पहले से उपलब्ध हैं। जडेजा के होने पर अक्षर का गेंदबाजी में सीमित इस्तेमाल होता रहा है। बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए सुंदर को खिलाया जा सकता है।

क्या इंग्लैंड की रणनीति अपनाएगा भारत?

भारत बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए इंग्लैंड की रणनीति अपना सकता है। यानी टीम एक तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। ऐसा होने पर मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। हैदराबाद में भी उनका सीमित इस्तेमाल हुआ था। उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं और जडेजा की जगह एक बल्लेबाज को खिला सकते हैं।

ये दो प्लेइंग 11 संभव

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, अक्षर पटेल, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह