IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। भारत की धरती पर यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा जबकि इंग्लैंड के खिलाफ भी यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक साबित हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले यशस्वी दूसरे मैच में भी इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ क्रिकेट खेली और यह शतक लगाने में सफलता हासिल की।
यशस्वी ने लगाया टेस्ट करियर का दूसरा शतक
इंग्लैंड टीम के खिलाफ यह यशस्वी के टेस्ट करियर का पहला शतक था, लेकिन ओवरऑल यह उनका दूसरा टेस्ट शतक रहा। उन्होंने पहला टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था और 171 रन की पारी खेली थी। अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी यह कमाल कर दिखाया और अपना शतक 151 गेंदों पर 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से पूरी की। उन्होंने टॉम हार्टली की गेंद पर छक्का लगाकर अपना यह शतक पूरा किया।
इस मैच में उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ 40 रन की साझेदारी की और हिटमैन इस मुकाबले की पहली पारी में 14 रन बनाकर आउट हुए थे। दूसरे विकेट के लिए उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 49 रन की साझेदारी की और फिर गिल इस मैच की पहली इनिंग में 34 रन बनाकर चलते बने। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में 80 रन जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 15 रन बनाए थे।
22 साल की उम्र में यशस्वी का दूसरा टेस्ट शतक
यशस्वी जायसवाल ने 22 साल की उम्र में भारत के लिए दूसरा टेस्ट शतक बतौर ओपनर लगाया। वहीं इससे पहले इस उम्र में सुनील गावस्कर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए थे। अब यशस्वी इस लिस्ट में गावस्कर के बाद दूसरे नंबर पर आ गए।
22 साल की उम्र में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक
4 – सुनील गावस्कर
2 – यशस्वी जयसवाल