इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में पहली बार चुने गए मुंबई के मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान बुधवार को पहली बार भारतीय टीम के नेट प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए। इस दौरान सरफराज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ लंबा समय बिताया। सरफराज और रोहित शर्मा के बीच प्रैक्टिस सेशन के दौरान गहन चर्चा भी हुई। रोहित और सरफराज की इस बॉन्डिंग को देख यह माना जा रहा है कि सरफराज दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
सरफराज की इंस्टा स्टोरी कर रही क्या इशारा?
भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त करने सरफराज खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रोहित शर्मा के साथ की एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर लगाई है। सरफराज ने इस फोटो में रोहित शर्मा को टैग भी किया है और फोटो के साथ ‘चक दे इंडिया’ गाना लगाया है। फोटो में देखा जा सकता है कि सरफराज और रोहित के बीच गहन चर्चा चल रही है।
जडेजा और राहुल का रिप्लेसमेंट कौन?
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में शुरू होगा। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी दुविधा प्लेइंग इलेवन को चुनने की है। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोट के कारण पहले ही इस मैच से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली भी इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में प्लेइंग इलेवन तय करना रोहित के लिए चुनौतीपूर्ण है। प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव तो लगभग तय माने जा रहे हैं। अब देखना यह होगा जडेजा और राहुल का रिप्लेसमेंट कौन होता है।
रजत पाटीदार या सरफराज खान?
प्लेइंग इलेवन में जो दो बदलाव होने हैं उनके लिए रजत पाटीदार और सरफराज के बीच रेस है। जडेजा की जगह कुलदीप यादव के खेलने की संभावना है। हालांकि जडेजा का विकल्प सौरभ कुमार भी हो सकते हैं, लेकिन केएल राहुल की जगह मध्य क्रम में रजत पाटीदार और सरफराज खान में से किसी एक को चुना जा सकता है। रजत पाटीदार पहले से ही टीम का हिस्सा थे। ऐसे में देखना होगा कि उन्हें प्राथमिकता मिलती है या फिर सरफराज जगह बनाने में कामयाब होते हैं।