IND vs ENG: भारत के लिए दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में जो 209 रन की पारी खेली उसकी वजह से टीम इंडिया ने 396 रन का स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ खड़ा किया। उसके बाद दूसरी पारी में शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी की और मुश्किल परिस्थिति में 104 रन बनाए और फिर टीम इंडिया इंग्लैंड को जीत के लिए बड़ा टारगेट देने में सफल हो पाई।
इस मैच में मिली जीत में इन दोनों बल्लेबाजों की भूमिका अहम रही, लेकिन भारत के लिए सबसे बड़े की प्लेयर जसप्रीत बुमराह रहे जिनकी गेंदबाजी आसाधारण रही और इसी की वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में भारत को मिली 106 रन की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
बुमराह की घातक गेंदबाजी
दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी घातक रही और उन्होंने विजाग में 91 रन देकर कुल 9 विकेट चटकाए। बुमराह ने इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 15.5 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 17.2 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में यह बुमराह का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन रहा साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट मैच में उनकी सबसे बेस्ट गेंदबाजी भी साबित हुई।
जसप्रीत बुमराह की टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी
9/86 बनाम ऑस्ट्रेलिया- मेलबर्न, 2018
9/91 बनाम इंग्लैंड- विजाग, 2024
9/110 बनाम इंग्लैंड- नॉटिंघम, 2021
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दूसरी बेस्ट गेंदबाजी (बतौर तेज गेंदबाज)
बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किसी एक टेस्ट मैच में भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी सबसे बेस्ट गेंदबाजी की। इंग्लैंड के विरुद्ध भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 1986 में एजबेस्टन में इग्लैंड के खिलाफ 188 रन देकर 10 विकेट लिए थे।