विशाखापत्तनम टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 396 रन पर सिमट गई। यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की पारी खेली। बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह अपने रौद्र रूप में दिखे। उन्होंने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। बुमराह के 4 विकेट में ओली पोप का विकेट देखने लायक था। बुमराह की घातक यॉर्कर पर ओली पोप चारों खाने चित हो गए।
ओली पोप के उखड़ गए स्टंप्स
जसप्रीत बुमराह ने आउटस्विंगर के साथ जो रूट का विकेट लेने के बाद 28वें ओवर में ओली पोप का विकेट चटकाया। बुमराह ने ओली पंप के एकदम जड़ में गेंद डाली जिस पर पोप पूरी तरह से चित हो गए और गेंद ने स्टंप्स बिखेर दिए। पिछले मैच के शतकवीर ओली पोप की पारी 23 रन पर समाप्त हो गई। हैदराबाद टेस्ट में ओली पोप ने 196 रन की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही इंग्लैंड ने मैच जीता था।
बुमराह ने 5वीं बार बनाया शिकार
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 10 टेस्ट पारियों में यह 5वीं बार ओली पोप को अपना शिकार बनाया था। इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह ओली पोप के अलावा जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, कप्तान बेन स्टोक्स और टॉप हार्डली का विकेट चटका चुके हैं। बुमराह 37 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बुमराह का यह टेस्ट क्रिकेट में 10वां 5 विकेट हॉल है। 3 विकेट कुलदीप यादव को मिले हैं। मुकेश कुमार और आर अश्विन के खाते में एक भी विकेट नहीं गया है।
बुमराह ने रूट को आउट कर भी बनाया रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में जो रूट का विकेट लेकर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में यह12वां मौका था जब बुमराह ने जो रूट को अपनी गेंद पर आउट करने में सफलता हासिल की और मिचेल स्टार को पीछे छोड़ दिया। स्टार्क ने जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 11 बार आउट किया है।