IND vs ENG 2nd Test Cricket Score Day 3, Today Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और 399 के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने एकमात्र विकेट बेन डकेट के रूप में गंवाया। डकेट 28 रन बनाकर आउट हुए। डकेट का विकेट आर अश्विन को मिला। इंग्लैंड की ओर से क्रीज पर जैक क्राउली 29 और रेहान अहमद 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day 4 Live Score Updates: Watch Here
इससे पहले भारत की दूसरी पारी 255 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में 143 रन की बढ़त के बाद भारत ने इंग्लैंड को 399 का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में भारत की ओर से शुभमन गिल ने शतक लगाया। गिल के बल्ले से 11 महीने के बाद इंटरनेशनल सेंचुरी निकली। उन्होंने 104 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में रोहित शर्मा (13) और यशस्वी जायसवाल (17) फ्लॉप रहे। यशस्वी ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था। यशस्वी के अलावा श्रेयस अय्यर 29 और रजत पाटीदार 9 रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन बनाए। टॉम हार्टले ने 4 विकेट लिए। रेहान अहमद ने 3 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन ने 2 और शोएब बशीर ने 1 विकेट लिए।
IND vs ENG 2nd Test Match Live Streaming: Watch Here
Anthony de Mello Trophy, 2024
India
396(112.0)& 255(78.3)
England
253(55.5)& 292(69.2)
Match Ended ( Day 4 – 2nd Test )
India beat England by 106 runs
IND vs ENG, 2nd Test: विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य दिया है।
इंग्लैंड ने दूसरे छोर से रूट को अटैक पर लगाया। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर जायसवाल ने कवर्स पर चौका लगाया। वहीं इसके बाद चौथी गेंद पर कवर ड्राइव के साथ चौका जमाय। रूट ने इस ओवर में 8 रन दिए।
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने उतरे। वहीं इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर जेम्स एंडरसन ने डाला। इस ओवर की आखिरी गेंद पर केवल एक रन आया।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
भारत की ओर से आज रजत पाटीदार डेब्यू करेंगे।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उन्होंने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच अच्छी दिखाई दे रही है। हमें जिन चीजों पर काम करना है उसपर हमने बात की है। हैदराबाद में जो हुआ हम उसे पीछे छोड़ दिया है।’
जहीर खान ने कहा पिच को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘पिच काफी सूखी नहीं है जैसी पिछले मैच में थी। पिच पर काफी दराड़ें है और लगता है आगे जाकर यह बढ़ सकती है। पहली पारी में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।’
भारत और इंग्लैंड की टीमें वॉर्म अप कर रही है। शोएब बशीर को उनकी डेब्यू कैप दी गई है। अब से कुछ देर बाद टॉस होगा।
आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे करने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। दूसरे टेस्ट मैच में वह 4 विकेट लेते ही इस आंकड़े को छू लेंगे और भारत की तरफ से ऐसा कमाल करने वाले दूसरे जबकि ओवरऑल दुनिया को 9वें गेंदबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड के लिये भी खिलाड़ी का चोटिल होना मुश्किल बना हुआ है। टीम अनुभवी स्पिनर जैक लीच का चोटिल होना है। युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर इस मैच के जरिये इंग्लैंड के लिये डेब्यू करेंगे।
घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाने के बाद आखिरकार सरफराज खान को चयनकर्ताओं ने मौका दिया है और वह डेब्यू को बेताब होंगे। कई दिग्गजों को लगता है कि सरफराज को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए। सरफराज राहुल की जगह ले सकते हैं।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पहले मैच मे मिली हार के बाद कहा था ,‘‘यह जरूरी है कि हम सही रणनीति के साथ उतरे और प्रदर्शन अधिक अनुशासित हो।’’ उन्होंने कहा ,‘‘मुझे लगता है कि हम रणनीति पर अमल नहीं कर सके। ओली पोप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उम्मीद है कि अगले मैच में हम रणनीति पर बेहतर अमल करेंगे और वह कोई गलती करेगा।’’
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले ही टीम से बाहर हैं। वहीं हैदराबाद टेस्ट के बाद रविंद्र जडेजा और केएल राहुल भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए बैजबॉल का सामना करना और मुश्किल हो सकता है।
हैदराबाद टेस्ट में पहली पारी में 190 रन से पिछड़ने के बाद उसने आक्रामक खेल की अपनी ‘बैजबॉल’ शैली से वापसी करके 28 रन से मैच जीता। इस मैच में इंग्लैंड के ओली पोप ने 196 रन रन बनाए वहीं टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए थे।
भारत और इंग्लैंड बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। भारत को हैदराबाद टेस्ट में हार मिली थी। इसके बाद से वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है। भारतीय टीम अब सीरीज में बराबरी करने उतरेगी।
हैदराबाद में पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारत को शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में एक बार फिर इंग्लैंड की बेखौफ ‘बैजबॉल’ शैली का सामना करना होगा। टीम के लिए मुश्किल यह है कि उनके सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर हैं। विराट कोहली पहले दो टेस्ट से बाहर थे और हैदराबाद में हार के बाद रविंद्र जडेजा और केएल राहुल के चोट के कारण बाहर होने से भारत के लिए जीतना और मुश्किल हो गया है । तीन साल पहले भी भारतीय टीम को इन्हीं हालात से दोचार होना पड़ा था जब चेन्नई में पहले टेस्ट में उसे इंग्लैंड ने हराया था लेकिन वापसी करके भारत ने सीरीज जीती थी। हैदराबाद में पहली पारी में 190 रन से पिछड़ने के बाद उसने आक्रामक खेल की अपनी ‘बैजबॉल’ शैली से वापसी करके 28 रन से मैच जीता।
