भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (2 फरवरी) से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हैं। वह चाहेगी कि दूसरे मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करे और जीते। बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम के लिए चिंता का कारण पूर्व कप्तान जो रूट की फॉर्म है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज पहले टेस्ट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था।

इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि जो रूट जल्द फॉर्म में वापसी करें, क्योंकि इन परिस्थितियों उनसे बेहतर बल्लेबाज नहीं हो सकता। रूट भी इस बात को समझते हैं और फॉर्म में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधड़ने के लिए दूसरे टेस्ट से पहले मंगलवार को नेट्स में खूब पसीना बहाया। इस दौरान वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते नजर आए। उनका खास अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वीडियो इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने शेयर किया है।

रूट कर रहे स्विच हिट की प्रैक्टिस

जो रूट को इस वीडियो में स्विच हिट खेलते देखा जा सकता है। भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ स्विच हिट कारगर हथियार साबित हो सकता है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इसे सीक्रेट वेपन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इंग्लैंड बल्लेबाज पहले से ही स्पिन के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल कर रहे हैं पहले टेस्ट में दोहरा शतक से चूकने वाले ओली पोप ने रिवर्स स्वीप से खूब रन बंटोरे थे। उनके अलावा ओपनर बेन डकेट ने भी खूब रिवर्स स्वीप खेला था।

रूट ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया

जो रूट भी पहली पारी में स्वीप खेलकर ही आउट हुए थे। रविंद्र जडेजा ने उनका विकेट लिया था। दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट किया था। उन्होंने पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में 2 रन बनाए थे। हालांकि, रूट भले ही बल्ले से न चले हों, लेकिन गेंद से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट लिए थे।