Ind vs Eng 2nd test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी और बताया कि इग्लैंड की टीम को जीत के लिए जो 332 रन बनाने हैं इसे उनकी टीम कितने ओवर में बना लेगी और जीत जाएगी। विजाग टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे और अब उसे जीत के लिए 332 रन की जरूरत है। भारत ने उसे इस टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए 399 रन का टारगेट दिया है।

IND vs ENG 2nd Test Day 4 Live Score Updates: Watch Here

एंडरसन ने किया जीत का दावा

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और पहली पारी में 3 विकेट जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। भारत ने इस मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल की 209 रन की पारी की मदद से 396 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में शुभमन गिल की 104 रन की शतकीय पारी की मदद से 255 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन का टारगेट मिला।

इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 399 रन में से 67 रन बना लिए हैं और उसे अब 332 रन की जरूरत है। एंडरसन ने कहा कि खेल के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 60-70 ओवर में इतने रन बना लेगी और मैच में जीत हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि हमारे टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने हमें कहा था कि अगर भारत 600 रन की बढ़त हासिल कर लेता है तब भी हम उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे। वहीं उन्होंने जो रूट के बारे में कहा कि वह शायद चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।