इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान गुरुवार (26 जून) को कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में 4 साल बाद जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई। वह इंग्लैंड के लिए आखिरी बार 2021 में खेले थे। 30 साल के इस खिलाड़ी ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं। टीम से कोई खिलाड़ी ड्रॉप नहीं हुआ है।
आर्चर ने काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी दौर में डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की। इंग्लैंड के लिए उनका आखिरी टेस्ट मैच भी 2021 में भारत के खिलाफ ही था। इसके बाद उन्हें कई चोटों से जूझना पड़ा, जिसमें पीठ का स्ट्रेस फ्रैक्चर भी शामिल था। इसके कारण वह 2024 तक जूझते रहे।
एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह
जोफ्रा आर्चर का टेस्ट करियर
जोफ्रा आर्चर ने 13 टेस्ट की 24 पारियों में 42 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ 2 टेस्ट की 3 पारियों में 4 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ इंग्लैंड में वह नहीं खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके सबसे ज्यादा 22 विकेट हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2, पाकिस्तान के खिलाफ 4, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट हैं।
इंग्लैंड 1-0 से आगे
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के अंतिम तीन टेस्ट मैच लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड (23-27 जुलाई) और द ओवल (31 जुलाई- 4 अगस्त) में खेले जाएंगे। इंग्लैंड लीड्स में पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है।
इंग्लैंड का स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स