इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। चोट के कारण रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए। विराट कोहली ने निजी कारणों से पहले दो टेस्ट से ब्रेक लिया था। तीनों खिलाड़ी आगे उपलब्ध होंगे या नहीं यह अभी साफ नहीं है। इस बीच एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है। यह खिलाड़ी हैं शुभमन गिल। उनकी उंगली में चोट लगी है। भारत-इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी जानकारी दी।
IND vs ENG 2nd Test Day 4 Live Score Updates: Watch Here
बोर्ड ने कहा कि उंगली में चोट के कारण गिल चौथे दिन फील्डिंग के मैदान पर नहीं उतरेंगे। लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विशाखापत्तनम टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था। फॉर्म में लौटने के बाद वह चोटिल हो गए हैं। चोट कितनी गंभीर है यह जानकारी सामने नहीं आई है। अगर चोट गंभीर हुई और वह अगले टेस्ट से बाहर हुए तो भारत की दिक्कत बढ़ जाएगी।
बीसीसीआई ने क्या कहा?
बीसीसीआई ने शुभमन गिल की चोट की जानकारी देते हुए एक्स पर कहा, ” दूसरे दिन फील्डिंग करते समय शुभमन गिल की दाहिनी तर्जनी ( right index finger) में चोट लग गई। वह आज मैदान पर नहीं उतरेंगे।” चोट के बाद भी गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रन की पारी खेली। वह किसी दिक्कत में नहीं दिखे। भारत को 399 रन का टारगेट सेट करने में अहम भूमिका निभाई।
क्या इंग्लैंड बनाएगा रिकॉर्ड
भारतीय टीम दूसरी पारी में 255 रन पर आउट हो गई। अगर इंग्लैंड 399 रन का टारगेट चेज कर लेती है तो वह एशिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने वाली टीम बन जाएगी। यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। दो साल पहले टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 295 रन का टारगेट चेज किया था। भारत में 387 रन काट टारगेट चेज हुआ है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में ऐसा किया था।।