भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने इतिहास रच दिया। अश्विन-जडेजा की जोड़ी अनिल कुंबले-हरभजन सिंह को पछाड़कर सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजी जोड़ी बन गई। इस जोड़ी ने गुरुवार, 25 जनवरी को 502वां विकेट हासिल किया। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने 54 मैचों में 501 विकेट हासिल किए थे। अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने 50वें टेस्ट में यह करनामा कर दिया।

IND vs ENG 1st Test Live Score: Watch Here

किसी गेंदबाजी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का मौजूदा रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम है। इस जोड़ी ने 138 टेस्ट मैचों में 1039 विकेट लिए हैं। ब्रॉड के संन्यास के बाद यह जोड़ी टूट गई। वर्तमान में खेल रहीं जोडियों की बात करें तो मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन सबसे आगे हैं। उन्होंने 81 टेस्ट में 643 विकेट हासिल किए हैं।

रूट ने 10 रन बनाते ही रच दिया इतिहास, तेंदुलकर को पीछे छोड़ हासिल किया शीर्ष स्थान

टेस्ट में भारत की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी

  • रविचंद्रन अश्विन (274) और रविंद्र जडेजा (226) – 50 टेस्ट में 503 विकेट।
  • अनिल कुंबले (281) और हरभजन सिंह (220) – 54 टेस्ट में 501विकेट।
  • हरभजन सिंह (268) और जहीर खान (208) – 59 टेस्ट में 474 विकेट।
  • रविचंद्रन अश्विन (278) और उमेश यादव (153)- 52 टेस्ट में 431 विकेट।
  • अनिल कुंबले (225) और जवागल श्रीनाथ (187)- 52 टेस्ट में 412 विकेट।
  • रविचंद्रन अश्विन (271) और इशांत शर्मा (131)- 52 टेस्ट में 402 विकेट।

इंग्लैंड पहली बार उतरी सिर्फ एक पेसर के साथ, ‘त्रिमूर्ति’ के बिना 13 साल बाद खेल रही टीम इंडिया

इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाजी

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने पहले ही प्लेइंग 11 घोषित कर दी थी। टीम ने प्लेइंग 11 में 3 स्पिनर्स और एक तेज गेंदबाद को जगह दी। भारत ने 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों को जगह दी। केएस भरत को बतौर विकेटकीपर मौका मिला।