भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी 2021 से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से भारत के शाहबाज नदीम ने टेस्ट करियर का आगाज किया। विराट कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर ही स्पष्ट कर दिया था कि पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ही विकेटकीपिंग करेंगे। यही हुआ।
कोहली ने अक्षर पटेल के भी टेस्ट डेब्यू की संभावना से इंकार नहीं किया था। हालांकि, अक्षर का दुर्भाग्य रहा है कि वह प्लेइंग इलेवन के ऐलान से ठीक पहले चोटिल हो गए। शायद यही वजह रही है कि शाहबाद नदीम को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल गया। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
India vs England 1st Test Live Cricket Score: यहां जानिए कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम।
India vs England 1st Test Live Cricket Score Online: यहां जानिए मैच से जुड़े अपडेट्स
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
Highlights
चोट के कारण अक्षर पटेल अपना टेस्ट डेब्यू करने से चूक गए। उनकी गैरमौजूदगी में शाहबाज नदीम को टेस्ट डेब्यू किया।
इस मैच से भारत में करीब एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हो रही है। कोरोनावायरस के कारण भारत में आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 10 मार्च 2020 को खेला गया था। आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच टाई रहा था।
मैच शुरू होने से पहले भारत को झटका लगा है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल घुटने में चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इस मैच से उनका टेस्ट करियर शुरू होने की संभावनाएं थीं, लेकिन अब उनका टेस्ट डेब्यू लटक गया। उनकी जगह शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
जसप्रीत बुमराह ने अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इसमें से एक भी उन्होंने भारत में नहीं खेला है। इस मैच से एक तरह से उनका इंडिया में टेस्ट डेब्यू होगा। इस दौरान उनके निशाने पर कई रिकॉर्ड भी होंगे।
कुलदीप यादव को पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिला है। हालांकि, एक साल तो करीब कोरोनावायरस के कारण ही निकल गया। चेन्नई की पिचों और बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ इंग्लैंड के संघर्ष को देखते हुए उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह तय मानी जा रही है। कप्तान विराट कोहली भी कह चुके हैं कि कुलदीप में काफी सुधार हुआ है और उन्हें काफी मौके मिलेंगे।
भारत के खिलाफ पांच फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। उसके युवा बल्लेबाज जैक क्राउले शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए है। ड्रेसिंग रूम में गिरने के कारण क्राउले की कलाई में मोच आ गई है।
ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंग्टन सुंदर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, जबकि आर अश्विन 8वें नंबर पर जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के साथ इशांत शर्मा और कुलदीप यादव को मैदान पर देखा जा सकता है।