टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में शुभमन गिल का पहला मैच था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारत को 371 रन लक्ष्य देने के बाद भी इंग्लैंड से हार मिली। बेन डकेट की बेहतरीन शतकीय पारी के बदौलत आखिरी दिन 350 रन बने। हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि गिल ने बेन स्टोक्स से बेहतर कप्तानी की।
कैफ ने यूट्यूब पर कहा, “एक युवा कप्तान के तौर पर गिल ने बुमराह को 4-4 ओवर देकर और उन्हें अच्छी तरह से रोटेट करके शानदार काम किया। उन्होंने बेन स्टोक्स से बेहतर नेतृत्व किया। शाबाश, थम्स अप। असहाय कप्तान क्योंकि वह डेढ़ गेंदबाज के साथ खेल रहे थे। एक बुमराह और बाकी आधे जडेजा। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा या शार्दुल से कोई समर्थन नहीं मिला। आप 1.5 गेंदबाज के साथ टेस्ट मैच नहीं जीत सकते। उन्होंने बहुत अच्छी कप्तानी की और मुझे अच्छे लगे। उन्होंने अपने संसाधनों का अच्छा इस्तेमाल किया।”
कैफ ने गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे
पहली बार कप्तानी करने और SENA देशों में खराब रिकॉर्ड होने के बावजूद गिल पहले मैच में कप्तान के तौर पर पहली पारी में शतक बनाने में सफल रहे। कैफ ने कहा, “मैं उनकी बहुत प्रशंसा करूंगा क्योंकि यह इस सीरीज में उनके लिए एक बड़ी परीक्षा थी। उनके लिए इंग्लैंड में रन बनाना महत्वपूर्ण था। सभी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इंग्लैंड में कैसे खेलना है, [आपने] उन्हें कप्तान बनाया, लेकिन उन्होंने रन नहीं बनाए थे। लेकिन उन्होंने बल्ले से टेस्ट पास किया, शतक बनाया, बेहतरीन बल्लेबाजी की। कप्तानी के अलावा, उन्होंने दिखाया कि वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।”
4-0 होगा…, लीड्स टेस्ट के बाद भारत-इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी भिड़े
5 शतक के बाद भी हारा भारत
बता दें कि पहली बार भारत के लिए 5 शतक लगे। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (2) और केएल राहुल ने शतक लगाए। पहली बार ऐसा हुआ कि किसी टेस्ट मैच में 5 शतक लगने के बाद भी कोई टीम हार गई। दूसरी बार ऐसा हुआ कि जब कोई आखिरी दिन 350 रन बनाकर कोई टीम मैच जीती। इससे 1948 में लीड्स में ऑस्ट्रेलिया ने 404 रन बनाकर इंग्लैंड को हराया था।