Ind vs Eng 1st test match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इस टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस पारी में कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए। जो रूट ने पहली पारी में 29 रन का योगदान अपनी टीम के लिए किया और फिर आउट हुए, लेकिन इस छोटी सी पारी के बावजूद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में रन के इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
जो रूट ने छूआ 4000 रन का आंकड़ा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में जो रूट पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 4000 रन का आंकड़ा छूआ। भारत के खिलाफ पहली पारी में 29 रन की इनिंग खेलने के दौरान ही उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। जो रूट ने इस मैच की पहली पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 29 रन की पारी खेली। इस पारी में रविंद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया और उन्हें जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट करवा दिया।
जो रूट ने तोड़ा मार्नस लाबुशेन का रिकॉर्ड
जो रूट ने अपनी 29 रन की पारी के दौरान कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। जो रूट ने के नाम पर अब इस लिस्ट में 4016 रन हो चुके हैं जबकि दूसरे नंबर पर मार्नस लाबूशेन 3797 रन के साथ मौजूद हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 3338 रन के साथ जबकि चौथे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 2739 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। (यह आंकड़े खबर लिखे जाने तक के हैं)