इंग्लिश कप्तान जो रूट (128*) ने करियर का 20वां टेस्ट शतक लगाकर इंग्लैंड को पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 263 रन बनाए थे। ओपनर डोमिनिक सिब्ले ने भी 87 रन बनाए। रूट ने श्रीलंका में भी दो टेस्ट में दो शतक लगाए थे। एशिया में 9 साल बाद किसी अंग्रेज बल्लेबाज ने लगातार 3 टेस्ट में 3 शतक लगाए।
इसके पहले 2012 में एलिस्टर कुक ने ऐसा किया था। रूट का भारत में यह सातवां टेस्ट मैच है। उन्होंने हर टेस्ट मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दो विकेट ले चुके हैं। एक विकेट ऑफ स्पिनर आर अश्विन को मिला। इससे पहले इंग्लिश कप्तान जोए रूट ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके साथ ही कोरोना के बाद पहली बार देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू हुई।इंटरनेशनल क्रिकेट के मुकाबले भी शुरू हुए।
सिब्ले और रोरी बर्न्स (33) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। लॉरेंस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। रूट और सिब्ले ने 200 रन की साझेदारी कर स्कोर 250 के पार पहुंचाया। अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने सिब्ले को पवेलियन की राह दिखाई।
रूट का यह 100वां टेस्ट है। वे 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बने। इंग्लैंड ने भारत में लगातार 14वीं बार पहली पारी में 250 या उससे ज्यादा का स्कोर किया है। हालांकि, इनमें से सिर्फ एक मैच में टीम को जीत मिली, जबकि 7 में उसे हार झेलनी पड़ी है। पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। नौ साल बाद किसी इंग्लिश जोड़ी ने भारत के खिलाफ 200+ रन की साझेदारी की।
[ie_ipl_scorecard match_id=49838]
इस मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर होना है। डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) और जियो टीवी ऐप (JIO TV app) पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच के ताजा अपडेट्स पाने के लिए आप जनसत्ता. कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
भारत ने 12 गेंद के भीतर दो विकेट चटकाए। दूसरे विकेट के रूप में डेनियल लॉरेंस पवेलियन लौटे। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 26वें ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। लॉरेंस खाता भी नहीं खोल पाए। बुमराह का भारत में यह पहला टेस्ट विकेट है।
भारत को पहली सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई। उन्होंने 24वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोरी बर्न्स को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। रोरी बर्न्स 2 चौके की मदद से 60 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ले ने पारी की शुरुआत की। भारत की ओर से इशांत शर्मा पहला ओवर लेकर आए। जसप्रीत बुमराह ने दूसरा ओवर फेंका। उनकी पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स का कैच छूट गया।
15वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट खोए 37 रन था। रोरी बर्न्स ने 17 और डोमिनिक सिब्ले ने 20 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी में अब तक इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को आजमाया है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है।
इंग्लैंड की टीम भारत में चार साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही है। इससे पहले दोनों के बीच एक फरवरी 2017 को बेंगलुरु में टी20 मुकाबला खेला गया था। उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 75 रन से हराया था।
इस टेस्ट मैच के साथ ही कोरोनावायरस महामारी के बीच करीब एक साल बाद भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ। नौ बजे टॉस हुआ। उसी समय दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम।
इस मैच से भारत में करीब एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हो रही है। कोरोनावायरस के कारण भारत में आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 10 मार्च 2020 को खेला गया था। आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच टाई रहा था।
मैच शुरू होने से पहले भारत को झटका लगा है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल घुटने में चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इस मैच से उनका टेस्ट करियर शुरू होने की संभावनाएं थीं, लेकिन अब उनका टेस्ट डेब्यू लटक गया। उनकी जगह शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।