शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने नए दौर की शुरुआत इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा कर की। लीड्स टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार (20 जून) को पहले सत्र में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच 149 गेंद पर 91 रन की साझेदारी हुई। इनमें से 64 रन चौके से आए। दोनों में 8-8 चौके लगाए। हालांकि, लंच से ठीक पहले राहुल और डेब्यूटेंट साई सुदर्शन के विकेट गिरने से इंग्लैंड ने राहत की सांस ली।
IND vs ENG 1st Test LIVE Score: Watch Here
भारत ने लीड्स टेस्ट के पहले दिन लंच ब्रेक तक 25.4 ओवर में 2 विकेट पर 92 रन बनाए। लीड्स में 39 साल बाद भारतीय ओपनर्स ने अर्धशतकीय साझेदारी की। 2011 के बाद 5वीं बार भारतीय ओपनर्स ने SENA देशों में 90 रन से ज्यादा की साझेदारी की। इन पांचों साझेदारी में राहुल का योगदान रहा है। राहुल-जायसवाल की जोड़ी ने दूसरी बार यह कारनामा किया।
करुण की 77 टेस्ट मैच के बाद वापसी, इन 3 भारतीयों का नायर से भी लंबा रहा इंतजार
गावस्कर- श्रीकांत ने की थी अर्धशतकीय साझेदारी
लीड्स में राहुल और यशस्वी से अर्धशतकीय साझेदारी करने वाली भारतीय ओपनिंग जोड़ी सुनील गावस्कर- कृष्णमाचारी श्रीकांत की थी। इस जोड़ी ने 1986 के मशहूर टेस्ट की पहली पारी में 64 रनों की साझेदारी की थी, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। इस मैदान पर दूसरी बार किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी की।
साई सुदर्शन के DNA में है स्पोर्ट्स
2011 के बाद 5वीं बार हुआ यह कारनामा
2011 के बाद 5वीं बार भारतीय ओपनर ने SENA देशों में 90 रन से ज्यादा की साझेदारी की। इनमें से 3 इंग्लैंड और 1-1 साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में हुई हैं। 2021 में नॉटिंघम राहुल और रोहित ने ऐसा किया था। 2021 में ही लॉर्ड्स में राहुल और रोहित ने ही ऐसा किया था। 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में राहुल और मयंक अग्रवाल ने 90 रन से ज्यादा की साझेदारी की थी। पर्थ में 2024 में यशस्वी और राहुल ने 90 रन से ज्यादा की साझेदारी की थी।