भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 132 रन पर आउट कर दिया। कप्तान जोस बटलर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सीरीज की भविष्यवाणी को लेकर पलटी मार दी। वॉन ने बुधवार (22 जनवरी) की सुबह भविष्यवाणी की थी कि इंग्लैंड 3-2 से जीतेगा। हालांकि, इंग्लैंड की बल्लेबाजी देख वॉन ने अपनी भविष्यवाणी को गलत बता दिया। इसका कारण उन्होंने स्पिन को बताया।

सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता के ईडेन गार्डेन में ओस होने के बाद भी उन्होंने प्लेइंग 11 में 3 स्पिनर्स को खिलाने का फैसला करके हैरान कर दिया। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की गेंदबाजी ने इस फैसले को सही साबित कर दिया। जोस बटलर को छोड़कर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज नहीं चला।

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

बटलर ने 44 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। एक मेडन ओवर भी किया। रवि बिश्नोई को भले ही विकेट नहीं मिला। उन्होंने सिर्फ 22 रन दिए। अर्शदीप सिंह ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने 42 रन देकर 2 विकेट लिए।

माइकल वॉन ने मारी पलटी

इंग्लैंड का यह प्रदर्शन देख माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा, ” इस सीरीज की भविष्यवाणी में मैंने गलती कर दी… स्पिन की वजह से भारत को जीत मिलेगी।” इससे पहले वॉन ने एक्स पर कहा था, ” 3-2 से इंग्लैंड जीतेगा।” भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद वॉन ने भारतीय टीम की तारीफ की। उन्होंन लिखा, ” भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप टी-20 है..उनके पास खिलाड़ियों का एक अविश्वसनीय समूह है.. ”

अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतक जड़ा

133 रन का टारगेट चेज करते हुए संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए। जोफ्रा आर्चर ने दोनों बल्लेबाजों को एक ही ओवर में पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 79 रन बनाए। सैमसन ने 26 रन बनाए। सूर्यकुमार खाता नहीं खोल पाए। तिलक वर्मा 19 और हार्दिक पंड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा दूसरे सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। पूरी खबर पढ़ें