भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में हराकर जीत के साथ साल 2025 की शुरुआत की। इंग्लैंड को 132 रन पर आउट करने के बाद 133 रन के टारगेट को भारत ने आसानी से हासिल कर लिया। भारत ने 12.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत को 43 गेंद पहले जीत अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण मिली। संजू सैमसन के 26 और सूर्यकुमार यादव के बगैर खाता खोले आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने बागडोर संभाली। वह सिर्फ 20 गेंद पर अर्धशतक जड़कर अपने गुरु युवराज सिंह के क्लब में शामिल हो गए।
भारत के दोनों विकेट 5वें ओवर में गिरे। जोफ्रा आर्चर ने संजू और सूर्यकुमार को आउट किया। तब अभिषेक शर्मा 6 गेंद पर 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। पावरप्ले की आखिरी ओवर में मार्क वुड को अभिषेक शर्मा ने लगातार 2 छक्के जड़े। इसके बाद एक चौका भी जड़ा। जोस बटलर ने आदिल रशीद को 8 वें ओवर में गेंद थमाई। तीसरी गेंद उन्होंने अभिषेक का काट एंड बोल्ड का चांस छोड़ा।
युवराज सिंह के क्लब में अभिषेक शर्मा शामिल
इसके बाद अभिषेक ने मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अगली 4 गेंदों पर एक चौका और 3 छक्के जड़ दिए। इसके साथ ही उन्होंने 20 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए दूसरे सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। सबसे तेज अर्धशतक युवराज सिंह के नाम है। उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 12 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया था। इस पारी में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 छक्के जड़े थे।
अभिषेक शर्मा ने क्या कहा?
अभिषेक शर्मा ने इस पारी के बाद कहा, “मैं बस खुलकर खेलना चाहता था। कप्तान और कोच ने हमें बहुत आजादी दी है। जिस तरह से वे युवाओं से बात करते हैं, वह जबरदस्त है। यह टू पेस विकेट था। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगा कि हम 160-170 के आसपास के लक्ष्य का पीछा करेंगे, लेकिन गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हम (अन्य बल्लेबाज) हमेशा एक-दूसरे से बात कर रहे थे। जब संजू बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो मैं दूसरे छोर से इसका आनंद लेता हूं।”
मैंने इस तरह का टीम माहौल नहीं देखा
अभिषेक ने कहा, “सबकुछ खुलकर खेलने पर निर्भर है। योजना सरल थी। आईपीएल ने मेरी बहुत मदद की है। मैंने इस तरह का टीम माहौल नहीं देखा है। जब कप्तान और कोच से खुलकर खेलने की बात आती है, तो यह विशेष होता है। जिस तरह से उन्होंने (इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने) गेंदबाजी की, मैं इसके लिए तैयार था। मुझे पता था कि वे शॉर्ट बॉलिंग करने वाले हैं।” इंग्लैंड की खराब हालत देखकर माइकल वॉन ने अपनी भविष्यवाणी को लेकर पलटी मार दी। पूरी खबर पढ़ें।