India vs England, 1st Test Match, Day 1 Lunch Highlights: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट के पहले दिन लंच तक 2 विकेट गंवाकर 100 रन बनाए। लंच के समय ओपनर जैक क्रॉली 71 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद थे। कुलदीप यादव ने 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर ओली पोप को ध्रुव जुरेल के हाथों स्टम्प कराया। ओली पोप 24 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
IND vs ENG 5th Test Match, LIVE क्रिकेट स्कोर
ओली पोप के आउट होते ही अंपायर्स ने लंच घोषित कर दिया। कुलदीप यादव ने ही भारत को पहली सफलता दिलाई थी। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन डकेट को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया था। इससे पहले जैक क्रॉली ने भारतीय पेसर्स के लंबे शुरुआती स्पेल से बचने के बाद शानदार नाबाद अर्धशतक बनाया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह पहला ओवर लेकर आए।
इंग्लैंड ने 15 ओवर में बनाए थे 51 रन
दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज ने उनका साथ दिया। दोनों ने 14 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन भारत को सफलता नहीं दिला पाए। इंग्लैंड का स्कोर 14 ओवर में बिना विकेट खोए 47 रन था। इसके बाद रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को गेंद थमाई। इंग्लैंड का स्कोर 15 ओवर में 51 रन पहुंच गया।
कुलदीप ने ही भारत को दिलाईं दोनों सफलताएं
रोहित ने सिराज को एक और ओवर दिया, लेकिन भारत के खाते में विकेट नहीं आया। इसके बाद रोहित ने 18वें ओवर के लिए कुलदीप यादव को बुलाया। कुलदीप ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए ओवर की आखिरी गेंद पर बेन डकेट का विकेट झटक लिया। अपनी पहली 5 गेंद में 2 चौके लगने के बावजूद कुलदीप गेंद को फ्लाइट करने से नहीं डरे और उन्हें इसका इनाम मिला।
जैक क्रॉली मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अपने शॉट चयन में सावधानी बरती और तेज गेंदबाजों पर कुछ शानदार कवर ड्राइव खेले। चौका लगाकर सीरीज में अपना चौथा अर्धशतक पूरा करने से पहले वह एक करीबी डीआरएस कॉल पर भी आउट होने से बच गए। इसके बाद अगले ओवर में जैक क्रॉली ने अश्विन को लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया।