Virat Kohli Workout Video: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश दौरे (Bangladesh Tour) के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो शर्टलेस (Shirtless) नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर फिटनेस एक्सपर्ट (Fitness Expert) इमरान सरफराज ने कमेंट किया कि कौन कहता है केवल मीट खाकर ही बॉडी बनाई जा सकती है। इसपर विराट कोहली ने जवाब देते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा मिथ है।
विराट कोहली ने ट्रेनिंग का वीडियो किया शेयर (Virat Kohli Shares video on Instagram)
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद विराट कोहली को न्यूजीलैंड सीरीज (New Zealand Series) के लिए आराम दिया गया है। अब विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट में खेलते दिखाई देंगे। बांग्लादेश के दौरे पर पहले विराट कोहली ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने भी कमेंट किया। उन्होंने टाइगर की इमोजी बनाई। इस पर विराट कोहली ने जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव को शेर बताया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली ने रनिंग के साथ बैक सोल्डर का एक्सरसाइज भी किया। विराट कोहली ने जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी टीशर्ट उतार दी। विराट के बैक पर कई कट्स दिखे। कोहली की धांसू बॉडी देख फैंन उनकी तारीफ कर रहै हैं। कोहली का यह वीडियो अब तक 24 लाख के ज्यादा लोग देख चुके हैं।
भारत vs बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल (Full schedule of India vs Bangladesh tour)
भारत को बांग्लादेश में तीन एकदिवसीय (चार, सात और 10 दिसंबर) और दो टेस्ट मैच खेलने हैं और रोहित शर्मा के नेतृत्व में मजबूत टीम पड़ोसी देश का दौरा करेगी. टेस्ट मैच चटगांव में 14 से 18 दिसंबर और मीरपुर में 22 से 26 दिसंबर तक खेले जायेंगे.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे टीम (India’s ODI squad)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम (India’s Test Squad)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव