बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली अपनी गलती की वजह से आउट हो गए। कोहली के पास रिव्यू का मौका था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं लेकर विरोधी टीम को विकेट गिफ्ट कर दिया। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने 17 रन बनाए और घरेलू मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने की उपलब्धि अपने नाम हासिल की।
कोहली ने गिफ्ट किया विकेट
पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली के पास दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका था और वो क्रीज पर जम भी चुके थे। कोहली ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके की मदद से 17 रन बना लिए थे और वो धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन दूसरी पारी के 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर वो मेंहदी हसन मिराज की गेंद पर पगबाधा (LBW) आउट हो गए। मिराज की गेंद को कोहली ने ऑन-साइड की दिशा में क्लिप करने की कोशिश की, लेकिन वो बीट हुए और गेंद उनके फ्रंट पैड यानी बाएं पांव से टकरा गई। इसके बाद अंपायर ने गेंदबाज की अपील पर उन्हें आउट करार दिया।
इसके बाद कोहली दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल से भी रिव्यू को लेकर बात करने आए, लेकिन गिल श्योर नहीं थे और फिर कोहली ने रिव्यू नहीं ली और मैदान छोड़कर चले गए। बाद में रिप्ले में पता लगा कि कोहली के पैड पर टकराने से पहले गेंद उनके बल्ले से लगी थी। रिप्ले देखने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी निराश दिखे और उनका चेहरा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो कह रहे हों कि कोहली को रिव्यू लेना चाहिए था। हालांकि हैरानी की बात ये थी कि कोहली को खुद कैसे नहीं पता लग पाया कि गेंद उनसे बल्ले से भी टकराई थी। वैसे अगर वो रिव्यू ले लेते तो बच जाते और एक बड़ी पारी उनके बल्ले से निकल सकती थी। वैसे अंपायर के फैसले ने भी चौंकाया कि वो किस तरह से ऐसा गलत फैसला देने से बच नहीं पाए।
कोहली ने पूरे किए 12,000 रन, टूटा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपनी 17 रन की पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लिए। कोहली ने 243वीं पारी में ये कमाल किया और तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने घरेलू मैदान पर 12,000 रन 267 पारियों में पूरे किए थे। अब कोहली उनसे आगे निकल गए और घरेलू मैदान पर सबसे कम पारियों में 12,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए।
घरेलू मैदान पर सबसे कम पारियों में 12,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
243 इनिंग्स – विराट कोहली
267 इनिंग्स – सचिन तेंदुलकर
269 इनिंग्स – कुमार संगकारा
271 इनिंग्स – जैक्स कैलिस
275 इनिंग्स – रिकी पोंटिंग
घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
14192 रन – सचिन तेंदुलकर
13117 रन – रिकी पोंटिंग
12305 रन – जैक कैलिस
12043 रन – कुमार संगकारा
12000 रन – विराट कोहली