INDIA vs BANGLADESH: भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरे मैच में खेलने का मौका मिला। शेरे बांग्ला (Sher-E-Bangla) स्टेडियम में खेले जा दूसरे मैच में जम्मू एक्सप्रेस (Jammu Express) ने अपनी गति से एक बार फिर मैदान पर छा गए। उमरान (Umran Malik) ने 151 की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) का विकेट उड़ा दिया। जिसके बाद नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) को पेविलयन वापस जाना पड़ा। इस विकेट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने लगा।

उमरान की धातक गेंदबाजी (Umran’s Fiery bowling)

उमरान मलिक ने जिस गेंद पर शांतो को आउट किया, वो गेंद 151 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी गई थी। जब तक शांतो को कुछ समझ में आता तब तक वह आउट हो चुके थे। इससे पहले उमरान मलिक ने शाकिब अल हसन एक बाउंसर गेंद फेंकी, जो सीधे जाकर उनके हेलमेट पर लगी। इससे पता चल गया था कि आज जम्मू एक्सप्रेस पूरी लय में है। उमरान मलिक धीर-धीरे सभी को यह साबित करते जा रहे है कि स्पीड से बिना समझौता किए आप करागर साबित हो सकते हैं।

कुलदीप सेन के चोटिल होने के बाद मिला उमरान को मौका (Umran got a chance after Kuldeep Sen’s injury)

कुलदीप सेन के पीठ में अकड़ने के चलते इस मैच में उमरान मलिक को मौका मिला। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उमरान को दूसरा मैच खेलने का मौका मिला और उमरान ने अपनी गेंदबाजी से मैदान पर आग लगा दी है।

रोहित शर्मा हुए चोटिल (Rohit Sharma injured)

रोहित शर्मा को बांग्लादेश की पारी (बल्लेबाजी) के दौरान दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर चोट लगी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज दूसरा ओवर लेकर आए थे। सिराज की चौथी गेंद पर स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन उनके अंगूठे में चोट लग गई और खून बहने लगा। मोहम्मद सिराज की यह गेंद अनामुल हक के बाहरी किनारे पर लगकर दूसरी स्लिप में सीधे रोहित के पास गई थी, लेकिन कैच लपकने की कोशिश में वह अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे। रोहित को तुरंत ही प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।