IND vs BAN: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज तौहीद हृदय ने गजब का जज्बा दिखाया और अपनी टीम के लिए तब शतकीय पारी खेली जब ये टीम बुरी तरह से संघर्ष कर रही थी। एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम शायद ही 150 के स्कोर तक भी पहुंच पाए, लेकिन तौहीद ने गिरते-पड़ते, लंगड़ाते हुए टीम के लिए शतकीय पारी खेली।

तौहीद ने 114 गेंदों पर पूरा किया शतक

तौहीद हृदय ने इस मैच में अपना शतक 114 गेंदों पर पूरा किया और ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा। यही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी ये उनका पहला शतक रहा साथ ही साथ भारत के खिलाफ भी उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने का काम किया। तौहीद ने इस मैच में जाकेर अली के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी भी की।

तौहीद और जाकेर ने की 154 रन की साझेदारी

इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने 49.4 ओवर में 228 रन बनाए और तौहीद ने सबसे ज्यादा अपनी टीम के लिए 118 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली। तौहीद के अलावा जाकेर अली ने इस मैच में अपनी टीम के लिए अहम 68 रन की पारी खेली। तौहीद और जाकेर की पारी के दम पर ही बांग्लादेश की टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच पाया। इस मैच में छठे विकेट के लिए तौहीद और जाकेर के बीच छठे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी हुई और वनडे में ये छठे विकेट के लिए बांग्लादेश की सबसे बड़ी साझेदारी भी रही।

वनडे में छठे विकेट के लिए बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

154 रन – जाकेर अली और तौहीद ह्रदय बनाम भारत, 2025
150* रन – जाकेर अली और महमुदुल्लाह बनाम वेस्टइंडीज, 2024
128 रन – कायेस और महमुदुल्लाह बनाम अफगानिस्तान, 2018
123* रन – ए सहरियार और के मशूद बनाम वेस्टइंडीज0, 1999
112 रन – ए कपाली और महमुदुल्लाह बनाम भारत, 2008