प्रत्युष राज। दिग्गज जहीर खान के बाद भारतीय टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश है। टी20 क्रिकेट में अर्शदीप सिंह अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। वनडे भी वह खेलते दिखते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अबतक मौका नहीं मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनके पास चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका था। दलीप ट्रॉफी के मैच के दौरान अनंतपुर में ग्रीन टॉप विकेट पर उन्हें मैच खेलना था।

अर्शदीप दोनों पारियों में मिलाकर केवल 2 विकेट ले पाए। ऐसे में उनका चयन पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार लेफ्ट आर्म पेसर के तौर पर एक स्पॉट के लिए 3 खिलाड़ी अर्शदीप सिंह, यश दयाल और खलील अहमद में जंग थी। उत्तर प्रदेश के उभरते तेज गेंदबाज यश दयाल को चुना गया। गौर करने वाली बात है कि यश वही गेंदबाज हैं जिन्हें आईपीएल में रिंकू सिंह ने 1 ही ओवर में 5 छक्के जड़ दिए थे।

यश दयाल पड़े अर्शदीप और खलील पर भारी

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के चयन को लेकर बीसीसीआई पदाधिकारी ने कहा,” देखिए तीनों ही अच्छे थे, लेकिन यश के पक्ष में दो चीजें थीं लाल गेंद से खेलने का उनका अनुभव और उनकी निरंतरता। यश दयाल ने अर्शदीप और खलील दोनों से ज्यादा प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है। और दलीप ट्रॉफी के फर्स्ट राउंड में, अर्शदीप को अनंतपुर में हरी पिच मिली, लेकिन वह इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए।”

यश दयाल ने मैच का रुख पलटा

बीसीसीआई पदाधिकारी ने कहा, “खलील ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन साथ ही अनियमित भी रहे,जबकि यश ने ज्यादा नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने दूसरी पारी में रियान पराग और ध्रुव जुरेल को जल्दी-जल्दी आउट करके इंडिया बी के लिए मैच का रुख बदल दिया। हालांकि, पहली पारी में, उन्होंने केवल एक विकेट लिया, लेकिन आसानी से रन नहीं दिए।”

यश को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए चुना जाना चाहिए

उत्तर प्रदेश के रणजी ट्रॉफी कोच और इंडिया ए बनाम इंडिया बी के बीच दलीप ट्रॉफी मैच में हारने वाली टीम के सदस्य सुनील जोशी भी यश दयाल को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए चुने जाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा,”मैंने उनको आगे बढ़ते करीब से देखा है। मैंने पंजाब किंग्स में अर्शदीप के साथ दो साल तक काम किया है।खलील इस दलीप ट्रॉफी मैच में मेरी टीम (इंडिया ए) में थे और यश ऐसे गेंदबाज हैं, जो रणजी ट्रॉफी में हमारे पसंदीदा गेंदबाज रहे हैं। मुझे लगता है कि यश दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में सबसे अलग थे। वे तीनों अच्छे हैं, लेकिन यश गेंद को दोनों तरफ मूव कराते हैं, वह डेक को काफी हार्ड हिट करते हैं और अगर फिट रहे तो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए चुना जाना चाहिए।”