भारत-बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। इससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बताया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से कब संन्यास लेंगे। इसके अलावा उन्होंने अनिल कुंबले के भारत के लिए टेस्ट में सबसे विकेट के रिकॉर्ड को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। 37 साल के अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 516 विकेट लिए हैं। कुंबले के 619 विकेट हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले खेल पत्रकार विमल कुमार को रविचंद्रन अश्विन ने इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने रिटायरमेंट और अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को लेकर बयान दिया। अश्विन ने संन्यास को लेकर कहा कि फिलहाल उनके दिमाग में ऐसा कुछ नहीं चल रहा। जिस दिन उन्हें लगेगा कि वह और सुधार नहीं कर सकते, वह खेल को अलविदा कह देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में भी नहीं सोच रहे।
संन्यास पर क्या बोले अश्विन
अश्विन ने संन्यास को लेकर क्या कहा, ” मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है। मैं आज के लिए देख रहा हूं क्योंकि जब आप उम्रदराज हो जाते हैं, तो आपको हर दिन खेलने अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है। यह पहले की तरह नहीं है। ज्यादा एफर्ट लगाना पड़ता है। पिछले 3-4 साल से मैं बहुत एफर्ट लगाया हूं। मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है। मगर जिस दिन लगेगा कि जाकर इंप्रूव करने का मन नहीं है, मैं छोड़ दूंगा।”
अनिल कुंबले के रिकॉर्ड पर क्या बोले अश्विन
अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को लेकर सवाल पर अश्विन ने कहा, “कुछ टारगेट नहीं है। मैं अनिल भाई को बोला क्या बोल रहे हो यार। वो (कुंबले) चाहता है कि उनका रिकॉर्ड तोड़े। मैं बोला क्या…ऐसा कैसे बोल सकते हो यार। अच्छा इंसान है। अनिल भाई के साथ भी मैंने काम किया है, लेकिन कोई टारगेट नहीं रख रहा हूं और रखना भी नहीं चाहिए। मैं बहुत खुश हूं और क्रिकेट ला लुत्फ ले रहा हूं। मुझे पता है 2018 से 2022 तक किस चीज से गुजरा हूं। उसके बाद कैसे मेरा लाइफ बदला और कैसे क्रिकेट खेल रहा हूं मुझे पता है। मैं इसके साथ बने रहना चाहता हूं। मैं किसी भी चीज के लिए खेल से प्यार नहीं खोना चाहता। यह टारगेट हो या कोई और चीज। जिस पल मुझे लगेगा कि मैं ज्यादा कोशिश करके जीवन का आनंद नहीं ले रहा हूं तो मैं छोड़ दूंगा। इसमें क्या है। हम सभी खेल रहे हैं और सबको छोड़ना होगा। कोई और आएगा और इंडियन क्रिकेट के लिए अच्छा करेगा। यह बिलकुल ठीक है।”