दो जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें तैयार हैं। इस बार यह वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होगा। अमेरिका में पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित है। भारतीय टीम अपना पहला मैच पांच जून को खेलेगी लेकिन इससे पहले टीम बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलने उतरेगी। आईसीसी ने ऐलान किया है कि यह मैच न्यूयॉर्क के नए नवेले स्टेडियम में खेला जाएगा।

नासाओ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला यह वॉर्म अप मैच न्यूयॉर्क के नासाओ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एक जून को इस मैदान का भी डेब्यू होगा। यह मैच गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 8 बजे शुरू होगा। पहली बार इस स्टेडियम के दरवाजे फैंस के लिए खुलेंगे। जिसके लिए टिकट की बिक्री उसी दिन होगी। 16 वार्म-अप मैचों के दौरान सिर्फ 2 मैचों में ही फैंस को एंट्री मिलेगी जिसमें एक मुकाबला भारत और बांग्लादेश का है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाले महामुकाबला ही इसी मैदान पर होगा। 

स्टेडियम देखने पहुंचे उसेन बोल्ट

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रांड एंबेसडर और वर्ल्ड चैंपियन एथलीट उसेन बोल्ट को स्टेडियम का पहला लुक दिखाया गया। इस दौरान उनके साथ पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक और कार्टली एमब्रोज भी थे। यह खिलाड़ी मैदान घूमे। आईसीसी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। इस मैदान में 34,000 दर्शक मैच देख सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।