IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम लंबे ब्रेक के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए एक्शन में नजर आने वाली है। भारत को इस टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी। क्रिकबज के मुताबिक इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 9 सितंबर को किया जा सकता है। इस टेस्ट सीरीज के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयनकर्ता टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

रजत पाटीदार की हो सकती है छुट्टी

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है जबकि आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम से बाहर किया जा सकता है। रजत पाटीदार ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था और इस टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में उन्होंने सिर्फ 63 रन बनाए थे। टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका देना चाहती थी, लेकिन रजत को जो मौके मिले वो उसे भुना नहीं पाए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत का टीम इंडिया में चयन पक्का है। ऋषभ पंत टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उन्होंने अपनी फिटनेस भी दलीप ट्रॉफी के जरिए साबित कर दी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए ध्रुव जुरैल को टीम में बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में बनाए रखा जा सकता है। ऋषभ पंत अभी दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने विकेट के पीछे काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मैच के दौरान कुछ शानदार कैच भी लपके। इसके अलावा इंडिया बी के लिए दूसरी पारी में उन्होंने 47 गेंदों पर 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 61 रन की शानदार पारी खेली।

सरफराज और केएल राहुल में होगी टक्कर

रिपोर्ट के मुताबिक धर्मशाला टेस्ट में 65 रन और दलीप ट्रॉफी में हाल ही में अर्धशतक बनाकर प्रभावित करने वाले देवदत्त पडिक्कल को रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली के साथ बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है। टेस्ट टीम में सरफराज खान और केएल राहुल के बीच टॉस हो सकता है। युवा बल्लेबाज मुशीर खान बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। चयनकर्ता उन्हें सीनियर टीम में लाने से पहले भारत ए टीम में शामिल कर सकते हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में दबाव में 181 रनों की शानदार पारी खेली थी।

आकाशदीप को मिल सकता है मौका

जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे जबकि मोहम्मद सिराज भी टीम में मौजूद रहेंगे। आकाशदीप ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए इंडिया बी के खिलाफ नौ विकेट लेकर प्रभावित किया और उम्मीद है कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वह भारतीय टीम में तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन चौकड़ी भी टीम में हो सकती। टीम ने खिलाड़ियों को 12 सितंबर को चेन्नई में शिविर में शामिल होने का निर्देश दिया है।