बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम बेशक कम हाइट के हैं और वो 5 फुट 3 इंच लंबे हैं, लेकिन क्रिकेट में अपने खेल के जरिए उन्होंने खुद को आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाया है। रहीम इस टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम के लिए काफी अहम भी हैं।
रहीम इस वक्त टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, लेकिन चेन्नई टेस्ट में वो नहीं चल पाए और पहली पारी में 8 रन ही बना पाए। दूसरी पारी में भी वो फेल रहे और 13 रन बनाए, लेकिन उनकी ये पारी एतिहासिक साबित हुई और उन्होंने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में रहीम का कैच आर अश्विन की गेंद पर केएल राहुल ने लपका।
रहीम ने रच दिया इतिहास
भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मुश्फिकुर रहीम ने 13 रन की पारी खेली, लेकिन इस छोटी पारी के बावजूद उन्होंने तमीम इकबाल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। रहीम अब बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रहीम ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 514 पारियों में 15,205 रन बनाए हैं और तमीम इकबाल से आगे निकल गए। तमीम इकबाल ने इस टीम के लिए 448 पारियों में 15,192 रन बनाए थे।
बांग्लादेश की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शाकिब अल हसन हैं और उन्होंने 485 पारियों में 14,641 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर महमुदूल्लाह हैं जिन्होंने 423 पारियों में 10,694 रन बनाए हैं जबकि लिटन दास ने अब तक 251 पारियों में 7,127 रन बनाए हैं और पांचवें नंबर पर हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन
15205 रन – मुशफिकुर रहीम (514 पारी)
15192 रन – तमीम इकबाल (448 पारी)
14641 रन – शाकिब अल हसन (485 पारी)
10694 रन – महमुदुल्लाह (423 पारी)
7127 रन – लिटन दास (251 पारी)