बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों की शानदार फील्डिंग देखने को मिली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शानदार कैच ने लिटन दास को आउट किया वहीं मोहम्मद सिराज हैरतअंगेज कैच लेकर शाकिब अल हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अश्विन की गेंद पर चकमा खा गए शाकिब

सिराज ने शाकिब का कैच लेने के लिए जोखिम उठाया। उन्होंने अपनी फ्लेक्सिबिलिटी भी दिखाई। यह वाकया है 56वें ओवर की आखिरी गेंद का है। अश्विन ने शाकिब को छकाने के लिए गेंद डाली जिसे खेलने के लिए शाकिब क्रीज से आगे आए। हालांकि वह गेंद की फ्लाइट को जज नहीं कर पाए और हवा में एक हाथ से शॉट खेला।

सिराज ने मिड ऑफ पर लपका कैच

मोहम्मद सिराज कैच लेने के लिए मिड ऑफ पर उलटे कदम गए। गेंद उनके पीछे गिरने वाली थी। हालांकि सिराज ने फ्लेक्सिबिलिटी दिखाई और पीछे की ओर झुककर कैच लपका। गेंद लपकते ही उन्होंने अपना संतुलन खोया और जमीन पर गिर पड़े लेकिन गेंद उनके हाथ से नहीं निकली।

सिराज को लग सकती थी चोट

सिराज के बेहतरीन कैच ने भारत को अनुभवी शाकिब अल हसन का विकेट दिलाया। शाकिब को भी यकीन नहीं हुआ कि सिराज शानदार कैच ले लिया और उन्हें पवेलियन जाना होगा। शाकिब 17 गेंदों में 9 रन बनाए जिसमें दो चौके भी शामिल थे। हालांकि सिराज ने इस कैच के लिए काफी जोखिम उठाया। वह कैच लेने के लिए काफी झुके थे जिसके कारण उन्हें कमर में चोट लग सकती थी। वहीं जिस तरह वह जमीन पर गिरे उसमें भी चोटिल होने की बहुत संभावना थी। तेज गेंदबाजों के लिए हल्की सी चोट भी परेशानी बन जाती है।

सिराज ने लंच तक हासिल किया एक विकेट

लंच तक बांग्लादेश ने छह विकेट खोकर 205 रन बना लिए थे। सिराज ने 13 ओवर डाले थे। उन्होंने 46 रन दिए और उनके दो ओवर मेडन रहे। सिराज के खाते में एक विकेट आया। लिटन दास सिराज का शिकार बने थे। लिटन दास को आउट करने में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी अहम रोल रहा जिन्होंने शानदार कैच लपका। रोहित शर्मा ने एक हाथ से हवा में उछलकर कैच लपका।