Mohammad Siraj Press Conference: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है और लगातार एक जगह पर गेंदबाजी करने की रणनीति का फायदा मिला। इसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया।

टेस्ट क्रिकेट मेरा पसंदीदा फॉर्मेट (Test cricket is my Favorite Format)

सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी करने को दिया। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘लाल गेंद मेरी पसंदीदा है। मैं लाल गेंद से ज्यादा निरंतर गेंदबाजी करता हूं क्योंकि इसमें लाइन एवं लेंथ अहम होती है। श्रेय सभी गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए।’’

सिराज ने कहा, ‘‘मेरी रणनीति लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी क्योंकि यह इस तरह का विकेट है कि अगर आप ज्यादा कोशिश करोगे तो आपके पास रन लुटाने के काफी मौके हैं। मेरी योजना एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी जिससे मुझे सफलता मिली।’’ सिराज ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को टेस्ट मैचों में सफलता हासिल करने के लिये ‘स्टंप-टू-स्टंप’ गेंदबाजी करनी चाहिए। ‘‘मुझे लगता है कि जितना ज्यादा आप स्टंप लाइन में गेंदबाजी करोगे, उतना बेहतर होगा क्योंकि तब आपके पास पगबाधा करने का मौका होता है।’’

सिराज की शानदार गेंदबाजी (Excellent bowling by Siraj)

भारत ने पहली पारी में 404 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। बांग्लादेश को पहली पारी के पहले ही गेंद पर सिराज ने नजमुल हुसैन शांटो को चलता किया। इसके बाद सिराज ने लिटन दास और जाकिर हसन को भी आउट किया। मुशफिकर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। वहीं मेहदी हसन 16 और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर नाबाद है। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4, मोहम्मद सिराज ने 3 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिए।