IND vs BAN ICC World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबला में टीम इंडिया ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन स्कोर बनाया। भारत को 257 रन का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने सबसे अधिक 66 रन बनाए। तंजीद हसन ने भी 51 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से सिराज, बुमराह और जडेजा को 2-2 विकेट मिले। कुलदीप और शार्दुल को 1-1 सफलता मिली। विराट कोहली ने छक्के से शतक पूरा किया और मैच खत्म किया। उन्होंने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए। टीम इंडिया ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर 261 रन बनाए। कोहली का वर्ल्ड कप में चेज करते हुए यह पहला शतक था। कोहली के अलावा शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 19 रन बनाए। केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में बांग्लादेश की कप्तानी शाकिब अल हसन की जगह नजमुल हुसैन शान्तो ने कप्तानी की। शाकिब इंजरी की वजह से नहीं खेले। वहीं बीच मैच में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। वह सिर्फ 3 ही गेंद डाल पाए। टीम इंडिया अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड की टीम 4 में से 4 मैच जीतकर पहले नंबर पर है। कीवी टीम रन रेट में आगे हैं। दोनों टीमों का आमना-सामना रविवार,22 अक्टूबर को होगा। भारत बनाम बांग्लादेश मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

India 
261/3 (41.3)

vs

Bangladesh  
256/8 (50.0)

Match Ended ( Day – Match 17 )
India beat Bangladesh by 7 wickets

Live Updates

World Cup 2023, India vs Bangladesh: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में चेज करते हुए पहला शतक जड़ा ।

21:26 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: टीम इंडिया ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हराया

टीम इंडिया ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हराया। विराट कोहली ने छक्के से शतक पूरा किया और मैच खत्म किया। टीम इंडिया ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर 261 रन बनाए। कोहली का वर्ल्ड कप में चेज करते हुए यह पहला शतक था। कोहली के अलावा शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 19 रन बनाए। केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

21:14 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: टीम इंडिया वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत की ओर बढ़ रही

टीम इंडिया वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत की ओर बढ़ रही है। 39 ओवर में टीम ने 3 विकेट पर 238 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 19 रन चाहिए। विराट कोहली 81 और केएल राहुल 34 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 59 गेंद पर 60 रन की साझेदारी हुई।

20:55 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: लगातार चौथी जीत की ओर बढ़ रही टीम इंडिया

विराट कोहली 65 और केएल राहुल 13 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 23 रन की साझेदारी हुई। टीम इंडिया का स्कोर 34 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन। जीत के लिए 56 रन की दरकार।

20:34 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: श्रेयस अय्यर को मेहदी हसन मिराज ने पवेलियन भेजा

श्रेयस अय्यर को मेहदी हसन मिराज ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 19 रन बनाए। टीम इंडिया ने 29.1 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन बना लिए हैं। केएल राहुल नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। विराट कोहली 56 रन बनाकर क्रीज पर।

20:25 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा

विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा। वह 48 गेंद पर 50 रन बनाकर क्रीज पर। श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 27 ओर में 2 विकेट पर 171 रन। जीत के लिए 86 रन की दरकार।

20:16 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: विराट कोहली अर्धशतक के करीब

टीम इंडिया ने 24.3 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 101 रन चाहिए। विराट कोहली 41 और श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 24 रन की साझेदारी हुई।

19:54 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: शुभमन गिल आउट

टीम इंडिया को मेहदी हसन मिराज ने दूसरा झटका दे दिया है। उन्होंने शुभमन गिल को 53 रन पर पवेलियन भेजा। विराट कोहली 29 रन बनाकर क्रीज पर। कोहली और गिल के बीच 44 रन की साझेदारी टूटी। नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं।

19:50 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा

शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा। यह वर्ल्ड कप में उनका पहला अर्धशतक जड़ा। विराट कोहली 28 और शुभमन गिल 50 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 18.2 ओवर में 1 विकेट पर 128 रन। जीत के लिए 129 रन चाहिए।

19:40 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: शुभमन गिल अर्धशतक के करीब

टीम इंडिया ने 17 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 135 रन चाहिए। शुभमन गिल 47 और विराट कोहली 25 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 34 रन साझेदारी हुई।

19:22 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: हसन महमूद ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया

हसन महमूद ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया। रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट। टीम इंडिया का स्कोर 12.4 ओवर में 1 विकेट पर 88 रन। शुभमन गिल 40 और विराट कोहली बगैर खाता खोले क्रीज पर।

19:14 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर रहे बेहतरीन बल्लेबाजी

टीम इंडिया ने 11 ओवर में 68 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 189 रन चाहिए। रोहित शर्मा 37 गेंद पर 41 और शुभमन गिल 27 रन बनाकर क्रीज पर।

19:02 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई है। 7 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बगैर विकेट के 43 रन बना लिए है। जीत के लिए 214 रन चाहिए। रोहित शर्मा 31 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर।

18:02 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रन का लक्ष्य

वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 257 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। लिटन दास ने सबसे अधिक 66 रन की पारी खेली। तंजीद हसन ने भी 51 रन का योगदान दिया। आखिर में महमूदुल्लाह ने 46 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम 38 रन का योगदान दे पाए। वहीं भारत की ओर से बुमराह, सिराज और जडेजा को 2-2 विकेट मिले। वहीं शार्दुल और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला।

17:58 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: बुमराह ने महमूदुल्लाह को किया क्लीन बोल्ड

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश को आठवां झटका दे दिया है। बुमराह ने महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड कर दिया है। 248 के स्कोर पर बांग्लादेश को यह झटका लगा है।

17:42 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: मोहम्मद सिराज ने नसुम अहमद को किया आउट

बांग्लादेश को 233 के स्कोर पर सातवां झटका लग गया है। मोहम्मद सिराज ने नसुम अहमद (14) को पवेलियन भेजा। सिराज की यह इस मैच में दूसरी सफलता है। 47 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 233/7 है।

17:18 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: बुमराह ने बांग्लादेश को दिया छठा झटका

जसप्रीत बुमराह के ओवर में रविंद्र जडेजा के बेहतरीन कैच ने भारत को छठी सफलता दिलाई है। मुशफिकुर रहीम 38 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। 201 के स्कोर पर बांग्लादेश को यह झटका लगा है। मुशफिकुर के आउट होने के बाद नसुम अहमद बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

16:59 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: शार्दुल ठाकुर ने भारत को दिलाई चौथी सफलता

भारत की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज साबित हो रहे शार्दुल ठाकुर को आखिर पहली सफलता मिल गई है। उन्होंने तौहिद ह्रदय (16) को पवेलियन भेज दिया है। 179 के स्कोर पर बांग्लादेश को चौथा झटका लगा है। तौहिद ह्रदय के आउट होने के बाद महमूदुल्लाह बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

16:46 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: 35 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 165/4

35 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन है। क्रीज पर तौहिद ह्रदय 12 और मुशफिकुर रहीम 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की ओर से जडेजा ने 2 जबकि कुलदीप और सिराज को 1-1 विकेट मिला है।

16:14 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: बांग्लादेश को लिटन दास के रूप में लगा चौथा झटका

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिर गया है। रविंद्र जडेजा ने लिटन दास को पवेलियन भेज दिया है। 137 के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा है। 28 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 138/4 है। बांग्लादेश ने तंजिद हसन (51), शान्तो (8), मेहदी हसन मिराज (3) और लिटन दास (66) का विकेट गंवा दिया है।

15:57 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: मेहदी हसन मिराज आउट, केएल ने पकड़ा शानदार कैच

बांग्लादेश को 129 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया है। मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन मिराज को 3 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इस विकेट में केएल राहुल के बेहतरीन कैच का भी अहम योगदान रहा। विकेट के पीछे केएल राहुल ने अपने बाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। सिराज की यह इस मैच में पहली सफलता है।

15:40 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: जडेजा ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता

रविंद्र जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। जडेजा ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को पवेलियन भेज दिया है। शान्तो 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 20 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन है। बांग्लादेश को पहला झटका कुलदीप यादव ने दिया था। कुलदीप ने तंजिद हसन को 51 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा था।

15:22 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: तंजिद हसन को कुलदीप यादव ने भेजा पवेलियन

भारत को पहली सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई है। उन्होंने अर्द्धशतक बना चुके तंजिद हसन (51) को पवेलियन भेज दिया है। तंजिज के विकेट के साथ ही पहले विकेट के लिए हो चुकी 93 रन की साझेदारी भी टूट गई। 15 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 94/1 है।

15:15 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live: तंजिद हसन ने पूरा किया अर्द्धशतक

भारत के खिलाफ बांग्लादेश की बल्लेबाजी की शुरुआत शानदार हुई है। ओपनर तंजिद हसन ने 41 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है। तंजिद ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़ दिए हैं। तंजिद के साथ लिटन दास 37 रन पर नाबाद हैं। 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का कुल स्कोर 90/0 है।

14:48 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live Score: फॉलोथ्रू में गेंद रोकने की कोशिश में हार्दिक पंड्या गिरे

भारत के लिए नौवां ओवर हार्दिक पंड्या लेकर आए। लिटन दास ने उनकी दूसरी और तीसरी गेंद पर चौके लगाए। हार्दिक पंड्या ने फॉलोथ्रू में तीसरा चौका दाहिने पैर से रोकने की कोशिश, लेकिन फिसल गए। इसके बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया गया।

14:34 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live Score: लिटन दास ने सिराज के ओवर में जड़े दो चौके

छठा ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए। लिटन दास ने सिराज के इस ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर चौके लगाए। आखिरी गेंद पर उन्होंने एक रन भी लिया। छह ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट खोए 19 रन है।

14:27 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live Score: बांग्लदेश ने 5 ओवर में बनाए 10 रन

पांच ओवर का खेल हो चुका है। बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट खोए 10 रन है। तंजीद हसन के 16 गेंद में 9 रन हैं। लिटन दास के 14 गेंद में एक रन हैं। लिटन दास ने 14वीं गेंद पर अपना खाता खोला।

14:07 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live Score: बुमराह ने पहले ओवर में दिए सिर्फ एक रन

बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन और लिटन दास ने पारी की शुरुआत की। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह पहला ओवर लेकर आए। तंजीद हसन ने बुमराह की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना और बांग्लादेश का खाता खोला। हालांकि, इसके बाद लिटन दास अपना खाता नहीं खोल पाए। एक ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट खोए एक रन है।

13:40 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live Score:ये है बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

13:39 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live Score: ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

13:38 (IST) 19 Oct 2023
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगा भारत

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। बांग्लादेश की कमान इस मैच में नजमुल हुसैन शांतो संभाल रहे हैं, क्योंकि नियमित कप्तान शाकिब अल हसन पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

बांग्लादेश ने पिछले चार एकदिवसीय में से तीन में भारत को शिकस्त दी है। इसमें सबसे हालिया मैच एशिया कप का है, जहां उसने भारतीय टीम को छह रन से हराया था। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की जीत के बाद भारत किसी भी टीम को हलके में लेने से बचना चाहेगा। बल्लेबाजी के मोर्चे पर कप्तान रोहित अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे, जबकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने के लिए उत्सुक होंगे। रोहित पिछले दो मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 86 और अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की शानदार पारी खेलकर दबदबा बनाया जिससे भारत ने आसानी से लक्ष्य का पीछा किया।