Kuldeep Yadav 5 wicket haul vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया (IND vs BAN 1st Test) के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटक लिए। 22 महीने बाद सफेद जर्सी में क्रिकेट खेल रहे इस चाइनमैन गेंदबाज ने सिर्फ 40 रन देकर 5 विकेट ले लिए। इसके चलते बांग्लादेश की टीम 150 पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का यह सिर्फ 8वां टेस्ट मैच है और उन्होंने तीसरी बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ राजकोट (Rajkot) में साल 2018 में 57 रन देकर 5 विकेट लिया था। साल 2019 में सिडनी (Sydney) में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 99 रन देकर 5 विकेट लिए थे। अब उन्होंने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ चाट्टोग्राम में 40 रन देकर 5 विकेट लिया। यह अबतक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा वह भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) में 1-1 बार 4 विकेट भी ले चुके हैं।
क्या बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 450 विकेट का आंकड़ा छू पाएंगे रविचंद्रन अश्विन (Will Ravichandran Ashwin complete 450 wickets in IND vs BAN Series?)
हालांकि, टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में विकेट नहीं मिला, ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना पाएंगे या नहीं? इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें 8 विकेट की जरूरत है।
क्या नाथन लियोन को आगे निकलेंगे रविचंद्रन अश्विन (Will Ravichandran Ashwin Surpass Nathan Lyon)
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्ट में 9 विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) से आगे निकल सकते थे, लेकिन पहली पारी में विकेट नहीं मिलने के कारण अब इस सीरीज में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) से 17 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। नाथन लियोन (Nathan Lyon) इस सीरीज का हिस्सा हैं। नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने अबतक 112 टेस्ट में 450 विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 87 मैच में 442 विकेट लिए हैं।
