भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर आईसीसी बड़ा जुर्माना लगाने वाली है। हरमनप्रीत ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ अंपायर के फैसले पर अंगुली उठाई थी और मैदान पर ही नाराजगी जाहिर की थी। उन्हें ऐसा करना भारी पड़ने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरमनप्रीत कौर को अपने इस फैसले का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आईसीसी न सिर्फ हरमनप्रीत कौर पर जुर्माना लगाएगी बल्कि डीमेपिट पॉइंट भी देगी।
हरमनप्रीत कौर ने विकेट्स पर मारा बल्ला
हरमनप्रीत कौर शनिवार को बांग्लादेशी गेंदबाज तनवीर अहमद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गई थीं। उनका मानना था कि अंपायर ने गलत फैसला किया। जब अंपायर ने फैसला नहीं बदला तो गुस्से में हमरनप्रीत कौर ने अपना बल्ला स्टंप्स से मारा। इसके लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगेगा।
हरमनप्रीत पर लगेगा भारी जुर्माना
हरमनप्रीत कौर यहीं नहीं रुकी उन्होंने पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन में भी अंपायर्स को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। हरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘इस श्रृंखला से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। क्रिकेट के अलावा जिस तरह की अंपायरिंग हुई, उससे मैं आश्चर्यचकित हूं। मुझे लगता है बांग्लादेश के अगले दौरे पर हमें इस(खराब अंपायरिंग के) तरह की चीजों के लिए तैयार होकर आना पड़ेगा।’’
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ उन्होंने (बांग्लादेश) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की। वे दौड़कर रन चुरा रहे थे। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया बेहद खराब अंपायरिंग से मैच का रुख बदल गया। इसके लिए उनपर 25 प्रतिशत जुर्माना लगेगा । कप्तान हरमनप्रीत कौर को कुल मिलाकर मैच फीस का 75 प्रतिशत हिस्सा फाइन के तौर पर देना होगा।
हरमनप्रीत कौर को मिले तीन डीमेरिट अंक
जुर्माना के अलावा हरमनप्रीत कौर को तीन डीमेरिट अंक दिए गए हैं। दो डीमेरिट अंक मैदान पर उनके रवैये के लिए दिए गए जबकि एक डीमेरिट अंक मैच के बाद अंपायर पर उनकी टिप्पणी के कारण दिया गया। हरमनप्रीत कौर को उनकी नाराजगी के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार यह उन्हें काफी भारी पड़ा है।