भारतीय टीम गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। गौतम गंभीर के टीम के हेड कोच बनने के बाद पहली टेस्ट परीक्षा है। टीम इंडिया को अब अगले कुछ महीनों में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। गौतम गंभीर ने सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया की तैयार को लेकर बात की। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने बांग्लादेश से मिलने वाली चुनौती पर भी बयान दिया।
ऋषभ पंत पर क्या बोले गौतम गंभीर?
ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के बाद अब जाकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। गंभीर ने उनके फॉर्म को लेकर कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वह कितना विस्फोटक बल्लेबाज है। उसने क्या कुछ किया है। उसकी उम्र के कई खिलाड़ी ऐसी कंडीशंस में खेल नहीं पाए हैं। विकेट के पीछे भी वह शानदार हैं। उसकी बल्लेबाजी के कारण कई बार उसकी विकेटकीपिंग पर ध्यान नहीं जीता।’
स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजों के संघर्ष पर बोले गंभीर
गौतम गंभीर ने अपनी बल्लेबाजी यूनिट को डिफेंड किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी यूनिट बहुत अच्छी है जो कि स्पिन का सामना कर सकती हैं। वनडे और टेस्ट में बहुत अंतर हैं। टेस्ट में सबकुछ आपके माइंडसेट और डिफेंस को मजबूत करने के बारे में हैं।’
बांग्लादेश क्यों हो सकता है खतरनाक
गौतम गंभीर ने यह भी माना कि बांग्लादेश की टीम चुनौती देगी क्योंकि उनका स्पिन अटैक मजबूत है। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश ने पाकिस्तान में जो किया मैं उसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। हालांकि यह नई सीरीज है और हमारी टीम मजबूत है। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उनके पास शाकिब, मुश्फिकुर और मेहदी हसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन हम पहली गेंद से अटैक करना चाहेंगे।’