IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गजब की गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। शमी ने इस मैच में 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए और सचिन तेंदुलकर के साथ जहीर खान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ इस मैच में पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 228 रन पर सिमट गई। शमी के अलावा इस मैच में भारत की तरफ से हर्षित राणा ने 3 जबकि अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए।

सचिन तेंदुलकर से आगे निकले शमी

शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 53 रन देकर 10 ओवर में 5 विकेट लिए और चैंपियंस ट्रॉफी में वो भारत की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। शमी ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा जिन्होंने साल 1998 में 38 रन देकर 4 विकेट लिए थे और वो अब तीसरे नंबर पर खिसक गए। इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने साल 2013 में 36 रन पर 5 विकेट लिए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बेस्ट गेंदबाजी करने वाले टॉप 4 बॉलर

5/36- रवींद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज, द ओवल 2013
5/53- मोहम्मद शमी बनाम बांग्लादेश, दुबई 2025
4/38- सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, ढाका 1998
4/45- जहीर खान बनाम जिम्बाब्वे कोलंबो, आरपीएस 2002

जहीर खान से आगे निकले शमी

मोहम्मद शमी अब आईसीसी टूर्नामेंट में सिमित ओवर्स के टूर्नामेंट में (WC+CT+T20WC) भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए और जहीर खान को उन्होंने पीछे छोड़ दिया। जहीर खान ने भारत की तरफ से वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप को मिलाकर सबसे ज्यादा 71 विकेट लेने का कमाल किया था, लेकिन शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ लिए 5 विकेट की मदद से इसकी संख्या 74 पर पहुंचा दिया और पहले स्थान पर आ गए।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर (WC+CT+T20WC)

74 – मोहम्मद शमी
71 – जहीर खान
68 – जसप्रीत बुमराह
65 – रविंद्र जडेजा
59 – रविचंद्रन अश्विन
50 – हरभजन सिंह