IND vs BAN: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20आई सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को कर दिया। इस सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी और टीम की कप्तानी इस सीरीज के दौरान नजमुल हुसैन शान्तो करेंगे। इस टी20आई सीरीज में शाकिब अल हसन नहीं खेलेंगे जिन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही टी20आई से रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

सौम्य सरकार हुए टीम से बाहर

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में काफी बदलाव किए गए हैं। टी20 विश्व कप 2024 में खेलने वाले शाकिब अल हसन और सौम्य सरकार इस टीम में शामिल नहीं हैं। खास बात यह है कि शाकिब अल हसन इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं जबकि सौम्य सरकार को टीम से बाहर कर दिया गया है।

बांग्लादेश की इस टी20 टीम में पिछले 24 मैचों से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी मेंहदी हसन मिराज को वापस बुलाया गया है जबकि परवेज हुसैन इमोन और रकीबुल हसन की भी इस टीम में वापसी हुई है। भारत के खिलाफ बांग्लादेश पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेलेगा जबकि दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में होगा जबकि तीसरा मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ टी20 के लिए बांग्लादेश टीम

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, लिटन दास, जेकर अली, मेंहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।