बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान को उसी के घर पर हराने के बाद अब भारत का दौरा करने के लिए तैयार है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम के तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जाती गेंदों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। नाहिद अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी यही करना चाहते हैं।

टीम इंडिया की चुनौती के लिए तैयार नाहिद राणा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर नाहिद का वीडियो शेयर किया। नाहिद ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, ‘हम भारत के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार हैं। हमने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। अब जितना तैयार होंगे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।’ नाहिद ने चेतावनी देते हुए कहा कि भले ही टीम इंडिया मजबूत टीम हो लेकिन जो भी अच्छा क्रिकेट खेलेगा उसी को जीत मिलेगी।

नाहिद ने रफ्तार के कारण बटोरीं सुर्खियां

नाहिद ने बीते कुछ महीनों में अपनी रफ्तार के कारण सुर्खियां बटोरी हैं। श्रीलंका के खिलाफ मार्च में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था। इस डेब्यू मैच में ही उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने दूसरे टेस्ट में अपनी तीसरी ही गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद को आउट किया। वहीं अगले ही ओवर में बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पाकिस्तान में कुछ खास करना चाहते थे नाहिद

पाकिस्तान में अपने प्रदर्शन पर नाहिद ने कहा, ‘जाने से पहले, मैंने कहा था कि मैं अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहता हूं। मुझे खुशी हुई कि मैं वह कर पाया जिसकी मुझसे उम्मीद की गई थी।’ राणा के आंकड़े भी यह दिखाते हैं कि यह युवा गेंदबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सितारों के लिए चुनौती बन सकता है।

घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन

21 साल राणा घरेलू क्रिकेट में भी केवल तीन साल पुराने हैं। उन्होंने अक्टूबर 2021 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। 2022 के सीजन में उन्होंने 32 विकेट झटके थे। 11 साल में यह पहला मौका था जब किसी तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश के घरेलू सीजन में 30 से ज्यादा विकेट लिए हो। फर्स्ट क्लास में तीन साल में उनके नाम 74 विकेट हैं। वहीं लिस्ट एक के 10 मैचों में 26 शिकार कर चुके हैं। पांच टी20 में इस खिलाड़ी के नाम 4 विकेट हैं।