टीम इंडिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश की टीम भारत पहुंच चुकी है। दोनों देशों के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी, लेकिन इस मुकाबले से पहले मेहमान टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ी चेतावनी दे दी है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का कहना है कि उनका लक्ष्य भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दोनों मैच जीतना है। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में होगा।

भारत को टेस्ट सीरीज में हराने का है लक्ष्य

नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उनके घर में हराया था और 2-0 से उनका क्लीन स्विप किया था। अब शान्तो का टारगेट भारत को टेस्ट सीरीज में हराना है और उनका मानना है कि इसके लिए प्रोसेस काफी जरूरी है साथ ही सही तरीके से इसके लिए काम करना भी जरूरत है। भारत रवाना होने से पहले शान्तो ने एयरपोर्ट पर डेली स्टार से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे। जीतने के लिए जो चीजें मायने रखती है वो प्रक्रिया है साथ ही आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कितने सही तरीके से काम करते हैं। अगर हम अपना काम ठीक से करेंगे तो अच्छे नतीजे मिल सकते हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भारत पहले स्थान पर है, लेकिन शान्तो के लिए ये मायने नहीं रखा और ज्यादा परेशान नहीं करता क्योंकि उनका मानना है कि अभी उनकी टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है और भारत के खिलाफ भारत के खिलाफ उनका मुख्य लक्ष्य टेस्ट के पांचों दिनों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उनका मानना ​​है कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो उनके जीतने की संभावना बहुत ज्यादा होगी। उन्होंने आगे कहा अगर आप रैंकिंग देखें, तो वे हमसे बहुत आगे हैं, लेकिन हम हाल ही में अच्छा खेल रहे हैं। हमने एक अच्छी सीरीज खेली है और हम पांच दिनों तक अच्छा खेलने का टारगेट रखेंगे। नतीजा आखिरी दिन आखिरी सत्र में आएगा। अगर हम पांच दिनों तक अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो इस बात की संभावना है कि आखिरी सत्र में मैच की जीत-हार का फैसला होगा।