IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए। इस मैच में पहली पारी में अक्षर पटेल ने 9वें ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट ले लिए थे और तीसरी गेंद पर उनकी गेंद पर जाकेर अली ने जो शॉट खेला वो स्लिप में चली गई और वहां खड़े भारतीय कप्तान ने वो कैच छोड़ दिया। इसके साथ ही अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी में अपना हैट्रिक पूरा करने से रह गए।
रोहित ने छोड़ा कैच, अक्षर हैट्रिक से चूके
रोहित शर्मा ने जो कैच छोड़ा वो पूरी तरह से उनकी हाथ में आ गई थी, लेकिन गेंद फिर उनके हाथों से फिसल गई और इस कैच के छूटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह से झुंझला गए और अपने हाथों से मैदान को पीटते नजर आए। रोहित ने जो कैच छोड़ा वो ज्यादा मुश्किल नहीं था, लेकिन शायद अक्षर पटेल की किस्मत में हैट्रिक नहीं लिखा था और वो इससे चूक गए।
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने आई बांग्लादेश की टीम की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही और इस टीम ने पहले 2 ओवर में 2 विकेट गंवा दिया। इसके बाद टीम का तीसरा विकेट 26 रन के स्कोर पर गिर गया, लेकिन 35 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल ने बांग्लादेश का चौथा और पांचवां विकेट गिरा दिया। वो अपने हैट्रिक के करीब थे जो पूरा हो जाता, लेकिन रोहित ने कैच छोड़ दिया और वो ऐसा नहीं कर पाए।
रोहित ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
इस मैच की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 9वां ओवर फेंकने के लिए गेंद अक्षर पटेल के हाथों में दी और उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया जिन्होंने 25 गेंदों पर 25 रन बनाए थे और इसके बाद तीसरी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम को डक पर केएल राहुल के हाथों से कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया। इस ओवर की चौथी गेंद पर जाकेर अली ने जो शॉट खेला वो स्लिप में गई जो कैच था, लेकिन वो रोहित वो कैच नहीं ले पाए। इसके बाद रोहित शर्मा ने हाथ जोड़कर इसके लिए माफी मांगी।