एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना चुकी टीम इंडिया सुपर 4 में अपना आखिरी मुकाबला शुक्रवार (15 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले इस बात की चर्चा सबसे ज्यादा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मौका दे सकते हैं, लेकिन टीम के पूर्व अस्टिटेंक कोच संजय बांगड़ का मानना है कि भारत इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरेगा।
विराट आराम नहीं करेंगे- संजय बांगड़
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए संजय बांगड़ ने कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ भी भारत एक मजबूत लाइनअप के साथ उतरेगा। संजय बांगड़े ने कहा कि इस मैच में विराट कोहली को आराम देने का सवाल ही नहीं। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक इस टूर्नामेंट गेंदबाजों का ज्यादा परीक्षण नहीं हुआ है, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि रोहित इस मैच के लिए कोई बदलाव करेंगे।
विराट का यह मनपसंद ग्राउंड है- बांगड़
संजय बांगड़ ने कहा, “रोहित शर्मा निश्चित रूप से खेलेंगे। शुभमन गिल अच्छी लय में हैं और युवा खिलाड़ी हैं इसलिए वह जरूर खेलते दिखेंगे। वहीं विराट कोहली का यह मनपसंद ग्राउंड है, इसलिए आप उन्हें बाहर बिठा नहीं सकते। नंबर 4 और नंबर 5 पर खेलने वाले खिलाड़ी अपनी जगह पक्की करने में लगे हैं, इसलिए वह खेलना चाहेंगे।”
‘गेंदबाजों की अभी नहीं हुई मेहनत’
संजय बांगड़ ने इस दौरान गेंदबाजी डिपार्टमेंट को लेकर कहा कि अभी तक हुए मैचों में बॉलर्स को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी है। दोनों मैचों में जसप्रीत बुमराह ने पूरे 10 ओवर गेंदबाजी नहीं की। इसी तरह हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज भी अपने ओवर पूरे नहीं डाल पाए। वर्कलोड मैनेजमेंट के मामले में तेज गेंदबाजों पर हमेशा थोड़ा सवालिया निशान रहता है, लेकिन जिस तरह का कॉम्बिनेशन बनाया गया है उसे देखते हुए किसी बदलाव की गुंजाइश ना के बराबर है।