एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया विकेट कीपर महेंद्र सिंह की एक चूक पर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी के पास बांग्लादेशी बल्लेबाज सौम्या सरकार को सस्ते में रन आउट करने का मौका था। एक पल के लिए लगा था कि धोनी ने वाकई सौम्या को आउट कर दिया लेकिन रीप्ले में माजरा कुछ और ही निकला। सौम्या सरकार व्यक्तिगत 4 रन के स्कोर पर थे जब धोनी के हाथ उन्हें आउट करने का मौका लगा था। रीप्ले में सामने आया कि कुलदीप यादव के थ्रो पर धोनी ने सौम्या को आउट करने की कोशिश की तो गेंद उनके दस्तानों में आकर स्लिप हो गई थी लेकिन ऐसा लग रहा था जैसे धोनी ने गिल्लियां गेंद से उड़ाई हों। फैंस को भी लग रहा था कि धोनी ने काम कर दिखाया लेकिन रीप्ले में तस्वीर साफ हो गई और सौम्या सरकार नॉटआउट करार दिए गए। हालांकि बाद में 33 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर सौम्या रायडू और धोनी के द्वारा रन आउट ही हुए।
बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। बांग्लादेशी टीम ने शुरुआत अच्छी की। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने रिकॉर्ड 120 रन की साझेदारी की। लिटन दास किसी इंटनेशनल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने। लिटन दास ने 117 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए। लिटन दास के अलावा मेहदी और सौम्या सरकार ही अपनी टीम के लिए रन बनाने में कुछ हद तक सफल रहे। मेहदी ने 32 और सौम्या ने 33 रन बनाए। इसके अलावा बांग्लादेश के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
https://twitter.com/KabaliOf/status/1045675275021889538
शानदार ओपनिंग के बावजूद पूरी बांग्लादेशी टीम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे 48.3 ओवरों में 222 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। बांग्लादेश की शुरुआत देखकर लग रहा था कि टीम इंडिया को बड़े लक्ष्य का सामना करना पड़ेगा। टीम इंडिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे। कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के 3 विकेट झटके। उनके अलावा केदार जाधव ने 2, जसप्रीत बुमराह ने 1 और युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट लिया।
