IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में आर अश्विन ने पहली पारी में जैसे ही कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को आउट किया उन्होंने इतिहास रच दिया और एशिया में वो टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब अश्विन उनसे आगे निकल गए।
अश्विन ने तोड़ा कुंबले का महारिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने जैसे ही विरोधी टीम के कप्तान शान्तो को आउट किया उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने शान्तो को पहली पारी में 31 रन के स्कोर पर LBW आउट कर दिया और भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इस विकेट को लेते ही अश्विन एशिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए। एशिया में अश्विन ने टेस्ट प्रारूप में अब तक कुल 420 विकेट (खबर लिखे जाने तक) लिए हैं जबकि अनिल कुंबले ने एशिया में कुल 419 विकेट लिए थे।
एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
रवि अश्विन – 420 विकेट (खबर लिखे जाने तक)
अनिल कुंबले – 419 विकेट
दूसरे नंबर पर पहुंचे अश्विन
एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अब अश्विन दूसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने 612 विकेट लिए थे। वहीं 420 विकेट के साथ अश्विन दूसरे नंबर पर आ गए जबकि अनिल कुंबले तीसरे नंबर पर चले गए। इस लिस्ट में 354 विकेट के साथ रंगना हेराथ चौथे जबकि 300 विकेट के साथ हरभजन सिंह पांचवें नंबर पर हैं।
एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
612 – एम मुरलीधरन
420 – रवि अश्विन (खबर लिखे जाने तक)
419 – अनिल कुंबले
354 – रंगना हेराथ
300 – हरभजन सिंह