India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच बुधवार (9 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज की और अब वह 2-0 की बढ़त हासिल करने के लिए बेताब होगा। इस बीच, बांग्लादेश की कोशिश वापसी करने और विश्व चैंपियन को हराकर मौजूदा टी20 सीरीज को जीवंत रखने की होगी। आइए जानते हैं मौसम और पिच रिपोर्ट।
IND vs BAN 2nd T20 Live Score Streaming
9 अक्टूबर के लिए दिल्ली मौसम का पूर्वानुमान
मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली वेबसाइट AccuWeather के अनुसार दिल्ली में 9 अक्तूबर को गर्मी रहेगी। तापमान 35°C के आसपास रहेगा और रात में लगभग 23°C तक गिर जाएगा। बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन टॉस महत्वपूर्ण होगा क्योंकि ओस पड़ने की संभावना है।
IND vs BAN 2nd T20 Date, Live Streaming: Check Full Detail
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2024 में अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों में दस में से आठ पारियों में 200 का आंकड़ा पार किया गया। जाहिर है, उन टीमों के पास इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज था, लेकिन इस सुविधा के बिना भी भारत-बांग्लादेश दूसरा टी20 हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है।
अरुण जेटली स्टेडियम टी20 इंटरनेशनल के आंकड़े
कुल मैच: 13
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 4
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत: 9
पहली पारी का औसत स्कोर: 139
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 133
सबसे ज्यादा स्कोर: 212/3 (19.1 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम भारत
सबसे कम स्कोर: 120/10 (19.3 ओवर) श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका
सबसे बड़ा टारगेट चेज: 212/3 (19.1 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम भारत।
सबसे कम टारगेट डिफेंड: 96/7 (20 ओवर) भारत महिला बनाम पाकिस्तान महिला