Ind vs Ban 1st test match: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवि अश्विन ने चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जरूर लगाया, लेकिन गेंदबाजी में वो खाली हाथ रह गए थे। हालांकि पहली पारी का कसर उन्होंने दूसरी पारी में पूरी कर ली और फिर विरोधी टीम के 6 विकेट चटकाते हुए भारतीय टीम को 280 रन से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। दूसरी पारी में 6 विकेट लेने के बाद अश्विन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के इस अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की।
अश्विन ने वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा
अश्विन ने चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अश्विन ने जीते हुए मैचों में अब अपने विकेट की संख्या 538 कर ली जबकि वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम के लिए जीते हुए मैचों में कुल 537 विकेट लिए थे। अश्विन अब जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए जबकि वसीम अकरम अब छठे नंबर पर चले गए।
जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम पर दर्ज है और उन्होंने 816 विकेट लिए थे जबकि 724 विकेट के साथ शेन वॉर्न दूसरे तो वहीं 717 विकेट के साथ ग्लेन मैक्ग्रा तीसरे नंबर पर हैं। जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में 567 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं जबकि अश्विन 5वें तो वहीं अकरम छठे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में 535 विकेट के साथ ब्रेट ली 7वें स्थान पर हैं।
जीतने वाले मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
816 – मुथैया मुरलीधरन
724 – शेन वार्न
717 – ग्लेन मैक्ग्रा
567 – जेम्स एंडरसन
538 – आर अश्विन
537 – वसीम अकरम
535 – ब्रेट ली
29वीं बार अश्विन ने होम टेस्ट में लिया 5 विकेट हॉल
अश्विन ने चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और होम टेस्ट मैच में उन्होंने 29वीं बार किसी टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया। होम टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन दूसरे नंबर पर हैं जबकि पहले नंबर पर मुरलीधरन मौजूद हैं जिन्होंने होम टेस्ट मैच में 45 बार 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया था।
घरेलू टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
45 – मुथैया मुरलीधरन
29 – आर अश्विन
26 – रंगना हेराथ
25 – अनिल कुंबले
24 – जेम्स एंडरसन