चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। टॉप ऑर्डर में शामिल खिलाड़ी संघर्ष करते हुए नजर आए।चाहे वह कप्तान रोहित शर्मा हो, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली या युवा स्टार शुभमन गिल। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दूसरे सेशन तक भारतीय खिलाड़ियों को दबाव में रखा। हालांकि लोकल बॉय आर अश्विन ने शतक लगाकर टीम इंडिया की नैया पार की।

अश्विन ने जमाया शतक

अश्विन ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उस समय भारत का स्कोर छह विकेट पर 144 रन था। यहां से अश्विन ने ऑलराउंर रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला। उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 112 गेंदों में 102 रन बनाए थे। वहीं रविंद्र जडेजा ने 117 गेंदों में 86 रन बना लिए थे। दोनों के बीच सातवें विकेट लिए 195 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

पहले ही दिन जड़ा शतक

अश्विन ने अपने घर पर गेंद से कमाल किया। अश्विन टेस्ट मैच के पहले दिन आठवें नंबर पर उतरकर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। भारत के पूर् कप्तान एमएस धोनी, कपिल देव और अनिल कुंबले ने भी टेस्ट मैच की पहली पारी में आठवें नंबर पर शतक लगाया है लेकिन कोई भी कमाल मैच के पहले दिन नहीं कर पाया है।

अश्विन शतक लगाने वाले चौथे उम्रदराज भारतीय क्रिकेटर

अश्विन भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथे सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं जो शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। इस माले में सबसे पहले नंबर पर हैं विजय मर्चेंट। विजय मर्चेंट ने 40 साल 21 दिन की उम्र में शतक लगाया था। उन्होंने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में यह कारनामा किया। वहीं दूसरे नंबर पर हैं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ जिन्होंने 2011 में 38 साल 307 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली। चेन्नई टेस्ट के मैच की पहले दिन की हाइलाइट्स यहां पढ़ें