IND vs AUS: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह को फिर से बेंच पर बैठाने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना की है। बाएं हाथ के इस तेजं गेंदबाज को दूसरे टी20 मैच में एक बार फिर नजरअंदाज कर हर्षित राणा को चुना गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत 125 रन पर ढेर होकर चार विकेट से मैच हार गया।

मैच जीतने के लिए विकेट की जरूरत

वरुण एरोन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि मैच जीतने के लिए आपको विकेट लेने ही होंगे। दूसरे मैच में कम स्कोर बने और भारत को विकेट लेने की जरूरत थी। अगर अर्शदीप सिंह खेल रहे होते तो वो भारतीय टीम के बाकी गेंदबाजों से कहीं ज्यादा फुल लेंथ गेंदें फेंकते। बुमराह की क्या बात करें वो तो कमाल के गेंदबाज हैं। वो किसी भी विकेट पर कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन अर्शदीप उन गेंदबाजों में से एक हैं जो परिस्थितियों का पूरा फायदा उठा सकते हैं खासकर जब उनके हाथ में नई गेंद हो।

उन्होंने आगे कहा कि अर्शदीप सिंह बिना किसी शक के टीम में जगह पाने के हकदार हैं, क्योंकि वह गेंद को आगे की तरफ स्विंग करा सकते हैं और मुझे लगता है कि बुमराह के बाद वह भारत के सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवरों के गेंदबाज हैं। इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय टीम सीरीज की शुरुआत में ही हर्षित राणा को परखना चाहेगी और उन्हें कुछ मैच देकर अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी परखना चाहेगी। मुझे यही एकमात्र तर्क नजर आता है, लेकिन इसके अलावा अर्शदीप को टीम में शुरुआती खिलाड़ी के रूप में शामिल किया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जिन्होंने 65 पारियों में 18.76 की औसत से 101 विकेट लिए हैं जिसमें दो बार चार विकेट हॉल भी शामिल हैं। इससे पहले वह एशिया कप 2025 के दौरान भारत के केवल दो मैचों में ही खेले थे और सभी बड़े मैचों की दौड़ से बाहर हो गए थे। भारत अब तीसरे टी20 मैच में वापसी की कोशिश करेगा ऐसे में यह देखना होगा कि क्या वह अर्शदीप सिंह को इस मैच में मौका मिलता है या नहीं।