Ind vs Aus XI Practice Match India vs Australia XI Practice Match Day 1 Stumps:  टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 दिसंबर से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में एक दूसरे से भिड़ेंगी। इस अहम सीरीज से पहले दोनों ही टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी 28 नवंबर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच में उतरने वाले थे लेकिन बारिश के चलते पहले दिन का खेल शुरू ही नहीं हो सका, मैदान में पानी भर जाने के चलते टॉस भी नहीं हो सका।

इस मुकाबले से पहले इशांत शर्मा और जडेजा सहित सभी खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी की है। अब देखना होगा कि अभ्यास मैच में ये खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, जाहिर है कि इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करके खिलाड़ी मजबूत हौसले के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरना चाहेंगे।
बता दें कि भारत आज तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उसे कभी टेस्ट सीरीज नहीं हरा सका है। ऐसे में मौजूदा समय में जब स्मिथ और वार्नर टीम में शामिल नहीं हैं और ऑस्ट्रेलिया की भी स्थिति सही नहीं है तो भारत के लिए ये एक सुनहरा अवसर है जब वो सीरीज पर कब्जा कर सकता है।

Live Blog

India vs Australia XI Practice Match Live Cricket Score Online, Ind vs Aus XI Live Score:

Highlights

    09:49 (IST)28 Nov 2018
    बारिश थमी लेकिन मैदान पर भरा है पानी

    मैदान पर बारिश थमने के बाद भी पानी भरा होने की वजह से टॉस नहीं हो सका है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर आज के दिन का खेल शुरू भी हो पाता है या नहीं।

    09:10 (IST)28 Nov 2018
    बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही

    सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। बारिश के चलते अभी तक इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका है। ऐसे में देखना होगा कि क्या यह मैच शुरू भी हो पाता है या नहीं। 

    08:25 (IST)28 Nov 2018
    बारिश की भेंट न चढ़ जाए ये दिन

    अभ्यास मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है ऐसे में अगर बारिश न रुकी तो कहीं ये दिन बारिश की भेंट न चढ़ जाए। 

    06:48 (IST)28 Nov 2018
    बारिश के कारण रुके मैच का बीसीसीआई ने ट्वीट किया वीडियो
    06:39 (IST)28 Nov 2018
    बारिश के कारण मैच में देरी

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला अभ्यास मैच बारिश के कारण निर्धारित समय से शुरू नहीं हो सका है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक हैंडल से खेल के मैदान का वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें बारिश होती देखी जा रही है और स्टेडियम में सन्नाटा पसरा है।

    04:52 (IST)28 Nov 2018
    अभ्यास मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

    क्रिक बज के मुताबिक अभ्यास मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

    भारत- विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, रवि चंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, मुरली विजय, हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल, ईशांत शर्मा, भुनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

    ऑस्ट्रेलिया: डी आर्की शॉर्ट, मैक्ट ब्रायंट, सैम व्हाइटमैन (कप्तान), जेक कार्डर, हैरी नीलसेन (विकेट कीपर), परम उप्पल, जोनाथन मरलो, जैक्सन कोलमैन, हैरी कॉन्वे, डैनियल फॉलिंस, डेविड ग्रांट, आरोन हार्डी