ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में न शामिल करने भारत के फैसले को गलत बताया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने बॉलिंग अटैक पहली पारी को देखकर चुनी है। कंगारू टीम में काफी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ऐसे में रविंद्र जडेजा के मुकाबले रविचंद्रन अश्विन काफी असरदार साबित होते।
रिकी पोंटिंग ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “भारत ने मैच की पहली पारी के लिए केवल गेंदबाजी आक्रमण चुनने की गलती की है। ऑस्ट्रेलिया में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को जडेजा से ज्यादा परेशान करते। मैंने पिच पर घास देखी। हां घास थी, लेकिन गहराई से देखने पर मुझे वह सूखी लग रही थी।”
IND vs AUS WTC Final के पहले दिन से जुड़े अपडेट्स के लिए क्लिक करें
क्या बोले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान रविचंद्रन अश्विन को न खिलाने के फैसले को लेकर कहा, ” हमने चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर रविंद्र जडेजा के साथ जाने का फैसला किया है। यह फैसला कठिन है। वह काफी सालों से हमारे लिए मैचविनर रहे हैं। उन्हें बाहर करना काफी कठिन फैसला ,है लेकिन आपको टीम की जरूरत के हिसाब से से फैसला करना होता है।”
डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 2 विकेट
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल टेस्ट के पहले दिन लंच ब्रेक तक 2 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का काफी तंग किया। सिराज ने चौथे ओवर में ही उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा दिया। वह 10 गेंदों का सामना करने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए।
डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला
इसके बाद डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। डेविड वार्नर 8 चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर ने उन्हें पवेलियन भेजा। मार्नस लाबुशेन 26 और स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर क्रीज पर। हैं।