टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के दौरान बतौर ओपनर बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 13,000 रन पूरे किए। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बने। इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। उनसे तेज इस मुकाम तक पहुंचनेवाले केवल मैथ्यू हेडन (293 पारी) और सचिन तेंदुलकर (295 पारी) है।

रोहित शर्मा ने 307 वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। पहली पारी में 15 रन पर आउट होने के बाद रोहित ने फाइनल की दूसरी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनर 15,335 रन बनाए। वीरेंद्र सहवाग ने 15,758 रन बनाए। हालांकि रोहित ने अपना टेस्ट डेब्यू 2013 में किया था, लेकिन वह 2019 में ओपनर बल्लेबाज बने। टेस्ट ओपनर के रूप में अपने पहले मैच में रोहित ने विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में शतक बनाए।

रोहित शर्मा का बतौर ओपनर रिकॉर्ड

रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने छह शतकों और चार अर्द्धशतकों के मदद से 1800 से अधिक रन बनाए हैं। तेंदुलकर के बाद रोहित बतौर ओपनर बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10,000, 11,000 और 12,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टेस्ट, वनडे और टी20 में कुल मिलाकर 38 शतक लगाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 6, टी20 में 4 और वनडे में 28 शतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 59 अर्द्धशतक जड़े हैं। उन्होंने वनडे में 35, टी20 में 24 और टेस्ट में 4 अर्धशतक लगाए हैं।

रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा ने 50 ओवर की 85 पारियों में 45.55 के औसत से 3416 रन बनाए हैं। उन्होंने 9 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। 243 वनडे में 48.64 के औसत से 9825 रन बनाए हैं। 148 टी20 में 30.82 के औसत से 3853 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं।